31 मार्च के पहले
निपटा लें ये जरूरी काम

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 16-03-2023

1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष चालू हो रहा है. इसलिए 31 मार्च के पहले कुछ बेहद जरूरी काम हैं जो आपको कर लेने हैं. नहीं तो बाद में आपको काफी परेशान होना पड़ सकता है.

pic courtesy: pexels

डीमैट अकाउंट नॉमिनी

SEBI ने डीमैट खाते के साथ नॉमिनी का नाम देना अनिवार्य कर दिया है. इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2023 है.

pic courtesy: pexels

डीमैट अकाउंट नॉमिनी

नॉमिनी की डिटेल्स अपडेट न करने पर आपका डीमैट अकाउंट और तमाम निवेश फ्रीज हो जाएंगे और आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. 

vid courtesy: pexels

पैन-आधार लिंक

वित्तीय लेनदेन को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT ने पैन और आधार को लिंक कराने का निर्देश दिया है. 

pic courtesy: pexels

पैन-आधार लिंक

आप 31 मार्च 2023 से पहले 1,000 रुपये के जुर्माने के साथ पैन-आधार लिंक करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा.

टैक्स प्लानिंग 

 अगर आप टैक्स में बचत करना चाहते हैं. ऐसे में आपको 31 मार्च से पहले टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहिए. ऐसा करने पर आपको टैक्स डिडक्शन में लाभ मिलेगा.

pic courtesy: pexels

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

LIC की PMVVY योजना वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. इसमें 7.40% ब्याज मिल रहा है. 31 मार्च, 2023 स्कीम लेने की लास्ट डेट है.

twitter: LIC

अमृत कलश योजना

अगर आप SBI की नई FD स्कीम ‘अमृत कलश योजना’ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए भी 31 मार्च तक का ही मौका है. इस स्कीम में 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.

twitter: SBI

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more