बजट 2023 पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास के लिए 7 मुख्य लक्ष्यों का जिक्र किया. वित्त मंत्री ने इसे सरकार का सप्तर्षि प्लान बताया है.
सरकार के 7 लक्ष्य
सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के हर तबके का विकास है. इसलिए उन्होंने समावेशी विकास को सप्तर्षि प्लान का पहला लक्ष्य बताया.
pic courtesy: Pexels
समावेशी विकास
सरकार के हिसाब से सप्तर्षि प्लान का दूसरा लक्ष्य देश और समाज के वंचित वर्ग का विकास है.
pic courtesy: Pexels
वंचितों को वरीयता
सरकार का तीसरा लक्ष्य बुनियादी ढांचे में सुधार और निवेश पर जोर देना है, वित्त मंत्री ने कहा कि ये देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार बनाए रखने के लिए जरूरी है.
pic courtesy: Pexels
बुनियादी ढांचा और निवेश
वित्तमंत्री ने युवाओं की क्षमता विस्तार यानि स्किल डेवलपमेंट पर जोर देने की बात की, ताकि युवाओं को बेहतर नौकरी के अवसर मिल सकें.
pic courtesy: Pexels
क्षमता विस्तार
इसके अलावा हरित विकास भी सप्तर्षि प्लान का हिस्सा है. यानि कृषि क्षेत्र और किसानों के हालात सुधारने पर सरकार का फोकस रहेगा.
pic courtesy: Pexels
हरित विकास
सप्तर्षि प्लान में युवाओं पर भी फोकस रहेगा. सीतारमण ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत युवा शक्ति है. इसलिए सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए योजना बनाएगी.
pic courtesy: Pexels
युवा
सप्तर्षि प्लान में वित्त मंत्री ने आखिरी लक्ष्य वित्तीय स्थिति में सुधार बताया. सरकार देश की वित्तीय स्थिति को सुधारने पर फोकस करेगी.
pic courtesy: Pexels
वित्तीय क्षेत्र
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना