Date: Sep 15, 2023

By  Shivangi Priyadarshi

दिमाग को तेज करने के लिए आजमाएं ये तरीके

नए स्किल्स

दिमाग तेज करने के लिए नए स्किल्स और नई हॉबी सीखते रहना चाहिए. नई चीजें सीखने से दिमाग हमेशा एक्टिव और इंगेज रहता है.

Courtesy: Pexels

8 घंटे की नींद

स्वस्थ दिमाग और तेज मेमोरी के लिए कम में कम 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. माना जाता है कि पांच घंटे से कम नींद लेने से चीजे अधिक समय तक याद नहीं रहती.

Courtesy: Pexels

व्यायाम

व्यायाम करना बहुत महत्वपूर्ण है. व्यायाम करने से चीजे जल्दी याद होती है और लम्बे समय तक याद रहती है.

Courtesy: Pexels

खान पान

अच्छे और बुरे खान पान का असर हमारे दिमाग पर बहुत पड़ता है. हमे ज्यादातर पौष्टिक खाने का सेवन करना चाहिए जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन हो.

Courtesy: Pexels

गेम

ब्रेन-टेस्टिंग गेम हमारे दिमाग को काफी शार्प बनाते हैं. चेस, पज़ल क्रॉसवर्ड जैसे गेम खेलते रहना चाहिए.  

Courtesy: Pexels

बातचीत

नए लोगों से मिलकर उनसे बातचीत करते रहना चाहिए. नए  लोगों से मिलने से कम्युनिकेशन स्किल्स, तर्क शक्ति मजबूत होती है.

Courtesy: Pexels

मेडिटेशन

मेडिटेशन करना सबसे जरूरी है. मेडिटेशन करने से दिमाग में स्थिरता बनी रहती है और तनाव कम होता है. किसी काम को करने में हमारी एकाग्रता भी बनी रहती है.

Courtesy: Pexels

इंद्रियों का इस्तेमाल

कोई भी नए चीज को जानने या सीखते वक्त उस जगह को छूकर, सूंघकर महसूस करना चाहिए. ऐसा करने से लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलती है.

Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146