Date: June 28, 2023

By Pragya

सुबह या रात, कब पीयें दूध? 

कब पीना चाहिए?

कुछ लोगों को सुबह तो कुछ को रात में दूध पीने की आदत होती है. कोई सुबह तो कोई रात में दूध पीने को अच्छा बताता है. आखिर दूध पीने का सही समय क्या है? 

Pic Courtesy: Pexel

अच्छी नींद 

न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन दीक्षा दयाल बताती हैं कि दूध में बायोएक्टिव एंजाइम पाया जाता है. इसका नाम ट्रिप्टोफैन है. ये अच्छी नींद आने में मदद करता है. 

Pic Courtesy: Pexel

कब पीयें?

30 साल से पहले आप दिन-रात कभी भी दूध पी सकते हैं. इससे कोई नुकसान नहीं होता. 

Pic Courtesy: Pexel

कब नहीं पीयें? 

30 साल के बाद रात में दूध नहीं पीना चाहिए. हमारी छोटी आंत में लैक्टेज़ नाम का एंजाइम बनता है. दूध पीने से इसका बनना कम हो जाता है.

Pic Courtesy: Pexel

खराब पेट

लैक्टेज़ कम होने से दूध हमारी बड़ी आंत में पचने लगता है. इससे हमारा हाजमा बिगड़ता है. पेट से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं. 

Pic Courtesy: Pexel

सुबह में पीयें दूध 

30 साल के बाद रात में दूध पीने से किसी को कब्ज तो किसी को एसिडिटी की दिक्कत होती है. ऐसे में आपको सुबह में दूध पीना चाहिए. 

Pic Courtesy: Pexel

आदत है तो क्या करें?

अगर आपको रात में दूध पीने की आदत है तो 30 के बाद, सोने से 2 से 3 घंटे पहले दूध पी लें. 

Pic Courtesy: Pexel

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more