Date: June 19, 2023

By Manasi Samadhiya

डार्क सर्कल्स कम करेंगे ये घरेलू नुस्खे!

आजकल की हेक्टिक लाइफस्टाइल में 'डार्क सर्कल' होना काफी कॉमन है. पर थोड़ी सी केयर के साथ आप घर पर ही डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकते हैं. 

सबसे पहले तो ये जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें और खूब सारा पानी पिएं. क्योंकि थकान और डिहाइड्रेशन के चलते डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ होम रेमेडीज भी हैं.

खीरा

खीरे की ठंडी स्लाइस को 10 से 15 मिनट तक आंखों पर रखने से डार्क सर्कल्स को कम किया जा सकता है. खीरे में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डार्क सर्कल कम करने में मदद करते हैं. 

टी बैग्स

इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को ठंडा कर आंखों पर लगाने से भी डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं. चाय में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो सूजन और डार्कनेस को कम करते हैं.

कोल्ड कंप्रेस

डार्क सर्कल और आंखों के आसपास की सूजन को कम करने के लिए ठंडे पानी में डूबी हुई तौलिया या फिर कॉटन अपनी आंखों पर रखें.

बादाम का तेल

डार्क सर्कल के लिए बादाम का तेल भी काफी फायदेमंद माना जाता है. बादाम तेल की कुछ बूंदे अपनी आंखों पर लगाकर हल्के हाथ से मालिश करें.

टमाटर और नींबू का रस

टमाटर और नींबू का रस त्वचा की डार्कनेस कम करता है. इसे लगाने से आंखों के नीचे मौजूद काले घेरों को कम किया जा सकता है.

गुलाब जल

गुलाब जल को आंखों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं. गुलाब जल स्किन पर कूलिंग इफेक्ट छोड़ता है. यह आंखों के आसपास की सूजन और काले घेरों को कम करता है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more