Date: August 1, 2023

By Upasana

लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन

महाबलेश्वर

अगर मुंबई में रहते हैं तो 4 घंटे ट्रैवल करके महाबलेश्वर जा सकते हैं. महाबलेश्वर में हरे-भरे जंगल और कई वॉटरफॉल हैं.

Pic Courtesy: abc.com

 कुर्ग 

कर्नाटक से 6 घंटे की दूरी पर है. 'इंडिया का स्कॉटलैंड' भी कहते हैं. अगस्त में यहां का मौसम बेहद खूबसूरत रहता है.

Pic Courtesy: Unsplash

 लद्दाख

लद्दाख जाने का सबसे अच्छा समय अगस्त है. सड़कें और  मौसम थोड़ा खुल चुका होता है. एडवेंचर के शौकीन लोग लॉन्ग वीकेंड में लद्दाख जा सकते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

मुन्नार

साउथ में रहने वाले केरल के मुन्नार भी जा सकते हैं. बेंगलुर से मुन्नार जाने में 6 घंटे लगते हैं. वॉटरफॉल और कॉफी प्लांट का एक्सपीरियंस ले सकते हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

उदयपुर

राजस्थान के उदयपुर को 'झीलों की नगरी' भी कहते हैं. मॉनसून के समय उदयपुर का मौसम सुहावना हो जाता है.

Pic Courtesy: Unsplash

ओरछा

अगर ऐतिहासिक और कल्चरल संस्कृति पसंद है तो ओरछा जा सकते हैं. यहां मंदिर, महल और कई स्मारक बने हुए हैं.

Pic Courtesy: Unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146