Date: July 27, 2023

By Manasi Samadhiya

खाने के शौकीनों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन्स

खाने के शौकीनों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन्स

अगर आपको खाना पसंद है यानी अगर आप 'फूडी' हैं तो ऐसे कई सारे करियर ऑप्शन हैं जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

शेफ

किसी भी रेस्टोरेंट के किचन में कई सारे शेफ होते हैं. आप जूनियर लेवल से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको होटेल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा.

फूड क्रिटिक

अगर आप एक अच्छे कम्यूनिकेटर हैं तो फूड क्रिटिक एक अच्छा करियर ऑप्शन है. ये अलग-अलग रेस्टोरेंट के खाने को चखकर उस पर टिप्पड़ी करते हैं.

फूड फोटोग्राफर/फूड स्टायलिस्ट

फूड फोटोग्राफर खाने की खूबसूरत तस्वीरें कैप्चर करते हैं. ये कुकबु्क्स, मेन्यू, विज्ञापन और सोशल मीडिया पर प्रमोशन के काम आती हैं.

फूड एंटरप्रेन्योर 

अगर आपको खाना खिलाना पसंद है तो आप अच्छा सा फूड ज्वाइंट खोल सकते हैं या केटरिंग सर्विस शुरू कर सकते हैं. 

फूड ब्लॉगर 

फूड ब्लॉगिंग भी काफी अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है. ये खाने की नयी डिशेज और अच्छे ज्वाइंट्स के बारे में लोगों को बताते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more