Date: 17-05-2023

By Manasi Samadhiya

भूलकर भी न करे ये स्किन केयर मिस्टेक्स

स्किनकेयर से जुड़ी गलतियां

चमकती रेडिएंट स्किन तो हम सभी को चाहिए. पर इसके बावजूद हम जाने-अनजाने कई स्किनकेयर से जुड़ी गलतियां करते रहते हैं.

हेल्दी स्किन के लिए इन गलतियों से बचें

स्किनकेयर ये जुड़ी गलतियों का हमारी स्किन पर काफी खराब असर पड़ता है. तो जान लीजिए की बात स्किन की हो तो आपको क्या 'नहीं करना है'

सनस्क्रीन न लागाना

सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन एक बेहद जरूरी स्किन केयर प्रोडक्ट है. इसे भूलने की गलती बिलकुल न करें.

मेकअप लगाकर सोना

रात का समय स्किन के सांस लेने का होता है. अगर आप मेकअप के साथ ही सो जाते हैं तो इससे आपकी स्किन क्वालिटी पर काफी खराब असर पड़ता है.

कम पानी पीना

हम में से कई लोग ये गलती करते हैं और कर रहे हैं. पानी पीना स्किन के साथ ही आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी बहुत जरूरी है. तो ये स्टेप बिलकुल न भूलें.

पिंपल को पॉप करना

ये काम सबने कभी न कभी किया ही है. ऐसा करने से पिंपल का स्कार या निशान रह जाता है. इसलिए ये गलती न करें.

गलत या खराब प्रोडक्ट्स लगाना

सबकी स्किन क्वालिटी अलग होती है. ये जरूरी है कि आप अपनी स्किन की क्वालिटी को जानें और उस हिसाब से प्रोडक्ट्स चुनें.

ज्यादा स्क्रब करना

कई लोग स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा स्क्रबिंग करने लगते हैं. ये गलत है, हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा दो बार स्क्रब करें.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more