Date: May 12, 2023

By Suryakant

एंड्रॉयड 14 में क्या-कुछ
मिलेगा

अलग-अलग स्लाइडर

गूगल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 जल्द ही पब्लिक के लिए उपलब्ध होगा.  रिंगटोन और नोटिफिकेशन स्लाइडर अब अलग-अलग नजर आएंगे.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

बैक इन्डिकेटर

बैक बटन/जेस्चर तो काफी समय से फुल स्क्रीन इंटरफेस का हिस्सा है. लेकिन एंड्रॉयड 14 में अब इसके लिए एक
इंडिकेटर भी मिलेगा.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

कॉन्ट्रास्ट सेटिंग्स

 कॉन्ट्रास्ट सेटिंग्स अब डेवलपर ऑप्शन में चली गई हैं. स्टैन्डर्ड, मीडियम और हाई लेवल पर सेट करने के ऑप्शन भी मिलेंगे.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

लोकेशन डिटेल

आपकी डिवाइस की लोकेशन कब और किससे शेयर हुई वो प्राइवेसी सेक्शन में नजर आएगा. लोकेशन शेयर होने की जानकारी अब और डिटेल में मिलेगी.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

लैंग्वेज टैब

लैंग्वेज और कीबोर्ड को भी दो भागों में डिवाइड किया गया है. सिस्टम लैंग्वेज, ऐप लैंग्वेज जैसे फीचर भी ऐड हुए हैं.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

वाई-फाई टैब

वाई-फाई के लिए भी स्पीड और बैंड सेलेक्ट करने का फीचर मिलेगा.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

फॉन्ट टैब

फॉन्ट साइज सेलेक्ट करने के लिए लॉक स्क्रीन पर बटन मिलने वाला है. यूजर्स 200 फीसदी तक फॉन्ट को बड़ा कर पाएंगे.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

ऑटो-पिन

फॉन्ट साइज सेलेक्ट करने के लिए लॉक स्क्रीन पर बटन मिलने वाला है. यूजर्स 200 फीसदी तक फॉन्ट को बड़ा कर पाएंगे.

Pic Courtesy: @MishaalRahman

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146