Date: Aug 07, 2023

By Pragya

टैगोर की कहानियों पर बनी फिल्में 

सिनेमा में टेगौर 

रबींद्रनाथ टैगोर का भारतीय सिनेमा पर गहरा प्रभाव रहा है. कई मशहूर निर्देशकों ने उनकी कहानियों पर फिल्में बनाई. 

टेगौर की पुण्यतिथि 

7 अगस्त को रबींद्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि है. आज जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो उनकी कहानियों पर बनाई गईं.

पाथेर पांचाली 

ये फिल्म टैगोर की एक छोटी कहानी 'अपराजितो' पर आधारित है. ये मशहूर डायरेक्टर सत्यजीत रे की 'अपु ट्रायलॉजी' की पहली फिल्म है. 

चोखेर बाली 

इस फिल्म को ऋतुपर्णो घोष ने बनाया था. 'चोखेर बाली' टेगौर के इसी नाम से उपन्यास पर आधारित है. 

काबुलीवाला 

ये फिल्म टेगौर की छोटी कहानी 'काबुलीवाला' पर आधारित है. इसे हेमेन गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. इसमें एक छोटी लड़की और अफगानिस्तान के एक काबुली वाले की कहानी दिखाई गई है.

घर बैरे 

 ये फिल्म रबींद्रनाथ टेगौर के उपन्यास 'घर बैरे' पर आधारित है. इसमें राष्ट्रवाद, मोहब्बत और राजनैतिक जागरण जैसे मुद्दों को दिखाया गया है. ये स्वदेसी आंदोलन के समय की कहानी है. 

चारुलता 

ये फिल्म टेगौर के उपन्यास 'नस्तानिरह' पर आधारित है. इसका मतलब एक टूटा हुआ घोंसला होता है. फिल्म में चारुलता नाम की महिला का जीवन दिखाया गया. 

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146