Date: July 6, 2023

By Upasana

मारुति सुजुकी की सबसे महंगी गाड़ी 'Invicto'

भारत में आई इनविक्टो

मारुति सुजुकी ने अपनी फ्लैगशिप मॉडल INVICTO को भारत में लॉन्च कर दिया है. आइए इसके फीचर्स देखते हैं.

टोयोटा के साथ पार्टनरशिप

मारुति ने टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में इनविक्टो को लॉन्च किया है. इनविक्टो 'टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस MPV' का अपडेटेड वर्जन है. 

Pic Courtesy: nexaexperience

कितने वेरिएंट

कार के जेप्टो+(7सीटर), जेटा+(8सीटर) और अल्फा(7सीटर) तीन वेरिएंट होंगे. ये 4 कलर्स में नेक्सा ब्लू, मजेस्टिक सिल्वर, स्टेलर ब्रॉन्ज और मिस्टिक व्हाइट में आएगी.

Pic Courtesy: nexaexperience

दाम

इनविक्टो MPV भारतीय बाजार में मारुति की अब तक की सबसे महंगी गाड़ी है. इनविक्टो की एक्स शोरूम कीमत 24 लाख 79 हजार रुपये से 28 लाख 42 हजार रुपये के बीच है.

Pic Courtesy: nexaexperience

इंजन

इनविक्टो में पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर इंजन दिया गया है जो सेल्फ-चार्जिंग सिस्टम है. कार का एवरेज माइलेज 23.24 किमी प्रति लीटर बताया गया है.

Pic Courtesy: nexaexperience

 इंटीरियर

इनविक्टो में डैशबोर्ड के फीचर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह हैं. अंदर का इंटीरियर भी ब्लैक रंग में है.

Pic Courtesy: nexaexperience

10.1 इन्फोटेनमेंट सिस्टम

गाड़ी में 10.1 इंच स्मार्टप्ले मैग्नम+, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड कारप्ले, मल्टिपल चार्जिंग ऑप्शन और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है. 

Pic Courtesy: nexaexperience

सहूलियत 

गाड़ी में 7 इंच मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले और ड्राइव मोड कलर थीम, 360 डिग्री कमैरा, वन-टच पावर्ड टेलगेट और लेदर की सीटें हैं.

Pic Courtesy: nexaexperience

 सेफ्टी फीचर

गाड़ी में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, चाइल्ड सेफ्टी सीट के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से अटैचपॉइंट दिए हुए हैं.

Pic Courtesy: nexaexperience

बुकिंग

मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट या मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप वाले शोरूम पर 25,000 रुपये की टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं.

Pic Courtesy: nexaexperience

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146