ये कारनामा चुनिंदा
गेंदबाजों का

By Garima Bhardwaj

Publish Date: 02-03-2023

उमेश के नाम रिकॉर्ड

उमेश यादव ने घर पर 100 टेस्ट विकेट निकाल रिकॉर्ड बना दिया है. जानिए, घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट निकालने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में.

pic courtesy: Getty Images

कपिल देव

कपिल देव. हर फॉर्मेट में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज. कपिल पाजी ने टेस्ट क्रिकेट में घर पर 219 विकेट निकाले हैं.

pic courtesy: Getty Images

जवागल श्रीनाथ

 लिस्ट में दूसरा नंबर जवागल श्रीनाथ का आता है. इनके नाम विश्व क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट हैं. लेकिन इसमें इन्होंने घर पर टेस्ट में 108 विकेट निकाले हैं.

pic courtesy: Getty Images

ज़हीर खान

लिस्ट में तीसरे नंबर पर वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर ज़हीर खान हैं. हर फॉर्मेट में 600 से ज्यादा विकेट निकालने वाले ज़हीर ने घर पर टेस्ट में 104 विकेट लिए हैं.

pic courtesy: Getty Images

ईशांत शर्मा

और 104 विकेट्स के साथ ही ईशांत शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. ओवरऑल ईशांत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट्स हैं.

pic courtesy: afp/pti

उमेश यादव

घर पर टेस्ट में 100 विकेट्स निकालने वाले उमेश यादव पांचवें और आखिरी पेस बोलर हैं. हर फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 283 विकेट निकाले हैं.

pic courtesy: Getty Images

करसन घावरी

इस लिस्ट में छठे नंबर पर करसन घावरी का नाम आता है. पूर्व तेज गेंदबाज ने घर पर टेस्ट फॉर्मेट में 77 विकेट निकाले हैं.

pic courtesy: Getty Images

मोहम्मद शमी

सातवें नंबर पर लिस्ट में करंट इंडियन टीम का हिस्सा मोहम्मद शमी हैं. शमी के नाम इस फॉर्मेट में घर पर 74 विकेट्स हैं.

pic courtesy: Getty Images

रमाकांत देसाई

लिस्ट में आठवें पायदान पर रमाकांत देसाई हैं. देसाई ने अपने दिनों में घर पर इस लम्बे फॉर्मेट में 57 विकेट निकाले थे.

pic courtesy: Getty Images

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more