Date: 18-05-2023

By Manasi Samadhiya

गर्मियों में घर पर बनाएं ये टेस्टी स्मूदी

टेस्टी और हेल्दी स्मूदी

गर्मियों में स्मूदी एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये टेस्टी होने के साथ ही काफी हेल्दी भी होती हैं. गर्मियों में ढेर सारे फल आते हैं जिनकी टेस्टी स्मूदीज बनाई जा सकती हैं.

वाटरमेलन स्मूदी

तरबूज के साथ गाढ़ा दही, शहद और बर्फ को ब्लेंड करिए और आपकी स्मूदी तैयार है. 

स्ट्रॉबेरी-बनाना स्मूदी

केले और स्ट्रॉबेरी के साथ बनी ये स्मूदी रिफ्रेश कर देती है. इसके लिए आपको केला, फ्रोजन स्ट्रॉबेरी, शहद और दूध या फिर बदाम दूध को एक साथ ब्लेंड करना है.

मैंगो स्मूदी

आम, दही, इलायची, शहद और बर्फ को एक साथ स्मूथ होने तक ब्लेंड करना है. गार्निशिंग के लिए आप ड्राय फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीच ग्रीन टी स्मूदी

एक भगोनी में पानी को खौला कर उसमें 3-4 ग्रीन टी बैग्स डाल दें, 5 मिनट बाद ये बैग्स हटा लें. फिर पीच, शहद, बदाम दूध और ग्रीन टी को मिलाकर ब्लेंड कर लें.

कुकुम्बर मिंट स्मूदी

खीरा, पुदीना, शहद और बदाम दूध को ब्लेंडर में स्मूद होने तक चलाएं और फिर बर्फ मिलाएं. ये स्मूदी बहुत रिफ्रेशिंग लगती हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more