कितने तरह की होली
खेली है आपने?

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 03-03-2023

पूरी दुनिया में वृंदावन की होली बड़ी फेमस है. कन्हैया की नगरी में ये त्योहार लगभग हफ्ता-दस दिन तक चलता है. ब्रज में कई तरह की होली खेली जाती हैं और सभी बेहद मजेदार होती है. 

image: creative commons

लठमार होली

से बहुत फेमस है. बरसाने में खेली जाने वाली लठमार होली को राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसमें महिलाएं लठ मारती हैं और पुरुष बचते हैं.

image: creative commons

लड्डू मार होली

लड्डू मार होली अष्टमी को बरसाने के मान्यता प्राप्त श्रीजी मंदिर में खेली जाती है. कहते हैं इस मंदिर में द्वापर युग से लड्डू मार होली खेली जा रही है.

image: creative commons

फूलों की होली

ये सबसे खूबसूरत होली है. माना जाता है कि राधा रानी और भगवान कृष्ण ने फूलों से ही होली खेलने की शुरुआत की थी. ब्रज में भी सबसे पहले फूलों की होली ही खेली जाती है.

image: creative commons

दुल्हंडी होली

राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ये होली बड़ी फेमस है. इसमें देवर और भाभी एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं और भाभियां देवरों को कपड़े से बने कोड़े से पीटती हैं.

image: unsplash

रंगों की होली 

ये तो सबसे फेमस होली है. रंग, गुलाल, पानी से देशभर के हुरियारे होली खेलते हैं. पक्के से पक्का रंग लगाकर लोग देस्त-यारों और परिवार के साथ होली खेलते हैं.

image: creative commons

कीचड़ की होली 

होली पर बड़े भी बच्चे हो जाते हैं. कीचड़ की होली बृज के अलावा भारत के कई प्रदेशों में खेली जाती है. हुरियारों की टोली सबको कीचड़ से बिगाड़ती चलती है.  

image: unsplash

विधवा होली

वृंदावन विधवाओं के रहने के लिए सबसे सख्त नियम वाली जगह मानी जाती है. ऐसे में 2013 से वृंदावन में विधवा होली की शुरुआत हुई. इसे एक बड़ा कदम माना गया.

image: creative commons

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more