ऑस्कर ले आई
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स'

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 13-03-2023

लॉस एंजेलस में हुए 95वें अकादमी अवॉर्ड भारत के लिए काफी खुशी लेकर आए. नाटु-नाटु के साथ ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने भी ऑस्कर अपने नाम किया है.

pic courtesy: india today

तमिल भाषा में बनी 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी दो हाथियों और उनकी देखभाल कर रहे दो आदिवासी बमन और बेला पर आधारित है.

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

40 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री की निर्माता गुनीत मोंगा हैं वहीं इसे कार्तिकी गोंज़ाल्वेज़ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को बनाने में करीब पांच साल का समय लगा. 

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

फिल्म की शूटिंग तमिलनाडू के मुदुमलाई नेशनल पार्क में हुई है. फिल्म में प्राकृतिक संरक्षण के साथ आदिवासियों के जीवन को भी दर्शाया गया है. 

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था और अब फिल्म ने ये खिताब जीत लिया है. 

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ 8 दिसंबर 2022 को दर्शकों के लिए रिलीज हुई थी. हाथी और उसके मालिक के रिश्ते पर बनी इस कहानी ने दर्शकों को इंप्रेस भी किया और इमोशनल भी.

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

फिल्म में बढ़ती आबादी के चलते प्रकृति को हो रहे नुकसान, घटते जंगल और जानवरों से उनके घरों के छिन जाने की व्यथा को दर्शाया गया है.

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 9 नवंबर 2022 को DOC NYC फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

pic courtesy: insta|theelephantwhisperers

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more