होली पर सर्व करें
ये मजेदार स्नैक्स

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 07-03-2023

भारत में लोग बेहतरीन खाने के दीवाने हैं और त्योहार का समय आते ही खाने की ये दीवानगी सिर चढ़कर बोलने लगती है. होली के त्योहार पर खाने का गजब क्रेज होता है.

Image: Pexels

इसे भांग का असर कह लीजिए, गुलाल का सुरूर या खेलने की थकान. होली खेलने के बाद बहुत तेज भूख लगती है. इस होली आप अलग-अलग तरह के स्नैक्स सर्व कर सकते हैं.

Video: Pexels

सबसे पहले पीने की बात कर लेते हैं. तो होली खेलकर जब सबका गला सूख जाए तो आप 
रुह अफजा और मसाला छाछ सर्व कर सकते हैं. ठंडा पीकर सब आपको दुआएं देंगे. 

Image: Creative Commons

वहीं थोड़ा हेवी बेवरेज पीना हो तो आप ठंडाई या बादाम शेक सर्व कर सकते हैं. ठंडाई का एक ग्लास और होली की सारी थकान खत्म. 

Image: Unsplash

अब बात खाने की, होली पर दही बड़ा काफी बढ़िया लगता है. मिर्च और चटनी के साथ दही बड़ा काफी टेस्टी लगता है. वहीं दही शरीर को और खेलने की एनर्जी भी देता है. 

Image: Unsplash

पापड़ी चाट भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है. प्याज, सेव, चटनी और दही डालकर चाट तैयार करिए. इससे पेट भी भर जाएगा और ये काफी टेस्टी भी लगेगी. 

Image: Creative Commons

फ्रूट सलाद, नए-नए फल जैेस तरबूज, खरबूज, अंगूर आना शुरू हो गए हैं. होली पर शाम को आए मेहमानों को आप फ्रूट्स सर्व कर सकते हैं. ये हेल्दी भी होंगे और फ्रेश भी.

Image: Unsplash

कढ़ी-चावल होली के लंच के लिए बेस्ट डिश है. कई जगहों पर इसे होली के पारंपरिक भोजन का दर्जा प्राप्त है. इसलिए होली पर कढ़ी-चावल एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.

Image: Creative Commons

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more