बनाएं टेस्टी
वेज चीज पास्ता 

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 02-02-2023

पास्ता बनाने की सामग्री 

पास्ता, सब्जियां जैसे- प्याज,टमाटर,शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, अदरक-लहसुन का पेस्ट, फ्रेश क्रीम, मोजेरेला चीज, बटर, ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स, काली मिर्च पाउडर

pic courtesy: pexels

उबालने की ट्रिक 

पेने हो या स्पेगेटी आपने जो भी पास्ता लिया हो उसे भगोनी में पहले से गर्म होने रखे पानी में डालें साथ ही थोड़ा सा तेल भी डालें, इससे पास्ता चिपकेगा नहीं. 

pic courtesy: pexels

अब क्या करें? 

पास्ता उबलने तक आप सब्जियों को धो कर बारीक काट लें. पास्ता उबल जाने के बाद स्ट्रेनर से पानी अलग कर दें और पैन में बटर डालकर गैस पर रखें.

pic courtesy: pexels

सब्जियों को पकाएं

गर्म बटर में जिंजर गार्लिक पेस्ट और कुछ चिली फ्लेकस डालें, इसके बाद पैन में कटी हुई सब्जियां डालकर धीमी आंच पर पकाएं. 

pic courtesy: pexels

जितनी मर्जी उतना चीज

जब सब्जियां अधपकी हो जाएं तो इसमें 2-3 चम्मच फ्रेश क्रीम और जितना मन करे उतना चीज मिलाएं. क्योंकि ‘One can never have enough CHEESE’

vid courtesy: pexels

अब मसालों की बारी

थोड़ा सा नमक, काली मिर्च, चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालकर पास्ता को मिलाएं, रेड सॉस पास्ता बना रहे हैं तो पास्ता मसाला भी डाल सकते हैं.

vid courtesy: pexels

बढ़िया सी प्लेट सजाएं

आपका पास्ता तैयार है. अब एक प्लेट में पास्ता निकाल लें, ऊपर से चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालकर मजेदार चीजी पास्ता खाएं

pic courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more