ये फिल्म प्यार के हर इमोशन को सबसे सरल तरह से बयां करती है. बर्फी और झिलमिल, दुनिया के लिए कई पैमानों पर अधूरे हैं. पर एक दूसरे के लिए पर्याप्त.
vid courtesy: imdb
राझणा (2013)
ये एक छोटे शहर की बड़ी सी लव स्टोरी है. मासूम प्यार जो दुनिया के तय किए पैमानों को नहीं समझता. फिल्म में धनुष की परफॉर्मेंस याद रखने वाली है.
pic courtesy: imdb
रेनकोट (2004)
ये एक सैड लव स्टोरी है. फिल्म में अजय देवगन और ऐश्वर्या राय ने मनु और नीरू के किरदार निभाए हैं. फिल्म में प्रेम की तमाम तहों को धीरे धीरे सामने लाया गया है.
pic courtesy: imdb
नॉटिंग हिल (1999)
इस रोमैंटिक-कॉमेडी फिल्म में जूलिया रॉबर्ट्स और ह्यूग ग्रांट लीड रोल्स में हैं. फिल्म में ड्रामा भी है और होपलेस रोमैंस भी.
pic courtesy: imdb
बिफोर सनराइज (1995)
लोग कहते हैं ये फिल्म किसी खूबसूरत मूविंग पेंटिंग की तरह है. ये ट्रेन में मिले जेसी और सेलीन की प्यारी सी लव स्टोरी है.
pic courtesy: imdb
ओके कनमनी (2015)
ये तमिल फिल्म लिव-इन में रह रहे कपल की मॉर्डर्न लव स्टोरी है. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दुलकर सलमान और नित्या मेनन लीड रोल में हैं.
pic courtesy: imdb
थट्टाथिन मरयत्थू (2012)
ये एक हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी है. धर्म से लड़ते प्यार की इस मलयालम फिल्म में निविन पौली और ईशा तलवार लीड रोल्स में हैं.
pic courtesy: imdb
डबल सीट (2015)
ये एक मराठी रोमैंटिक फिल्म है जिसमें एक न्यूली मैरिड कपल की खट्टी-मीठी लव स्टोरी है. फिल्म में अंकुश चौधरी और मुक्ता बर्वे लीड रोल्स में हैं.
pic courtesy: imdb
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना