क्या आप ले रहे
हैं पर्याप्त नींद?

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 24-03-2023

नींद का सेहत से बहुत गहरा संबंध है. चाहे आपकी फिजिकल हेल्थ हो या मेंटल हेल्थ. इसलिए जब नींद का संतुलन बिगड़ता है तो इसका असर तुरंत आपकी सेहत पर भी पड़ता है. 

video: pexels

अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते, तो आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि मानव शरीर के लिए 7-8 घंटे की नींद परफेक्ट है. 

Image: pexels

मतलब आपको कम से कम 7-8 घंटे सोना चाहिए. लंदन में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि पांच घंटे से कम की नींद लेने से व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो सकती है.

Image: pexels

वहीं जरूरत से ज्यादा सोना भी हेल्दी नहीं माना जाता. ज्यादा सोने से थकान, मोटापा और डिप्रेशन जैसी समस्याएं आपको घेर सकती हैं.

Image: pexels

कई लोगों को नींद नहीं आने की बीमारी होती है. इसे इंसोमनिया कहते हैं. ऐसे लोगों को बिलकुल नींद नहीं आती खासकर रात के समय.

Image: pexels

कम या ज्यादा नींद लेने का असर आपके डाइजेशन और खान-पान पर भी पड़ता है. ऐसे में बैलेंस डाइट लेना काफी मुश्किल हो जाता है.

Image: pexels

यदि आपको भी नींद से जुड़ी कोई समस्या है तो इसे गंभीरता से लेना जरूरी है. सबसे पहले आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए. 

Image: pexels

सही खान-पान, एक्सरसाइज और सही दिनचर्या से आपकी नींद का रुटीन ठीक हो सकता है. बस आपको अपनी सेहत के प्रति जिम्मेदार होना है.

Image: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more