जानिए लैवेंडर ऑयल 
के बंपर फायदे! 

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 15-03-2023

लैवेंडर के फूल में खुशबू से लेकर स्ट्रेस कम करने जैसे कई सारे गुण होते हैं. यही वजह है कि लैवेंडर ऑयल काफी पसंद किया जाता है. 

Image: pexels

लैवेंडर का तेल एक ऐसा एसेंशियल ऑयल है, जिसके कई फायदे हैं. आपका मूड हो या स्किन ये तेल सब ठीक कर सकता है.

video: pexels

लैवेंडर ऑयल आपको रिलैक्स करने में मदद करता है. इसलिए बेहतर नींद के लिए लैवेंडर ऑयल का उपयोग अच्छा उपाय साबित हो सकता है. 

Image: pexels

इस तेल की खुशबू दिमाग को शांत करती है. लैवेंडर ऑयल में एंटी-एंग्जायटी और एंटी-डिप्रेसेंट गुण पाए जाते हैं, जो चिंता और अवसाद के लक्षणों को कम कर सकते हैं.

Image: pexels

बाथ टब में गर्म पानी का बाथ प्रिपेयर करते समय कुछ बूंद लैवेंजर ऑयल डालने से पूरी बॉडी रिलैक्स रहती है. ये जरूर ट्राय करें.

Image: pexels

एक साइंटिफिक रिसर्च में पाया गया है कि लैवेंडर ऑयल की अरोमाथेरेपी सिरदर्द को कम कर सकती है. 

Image: pexels

इसके साथ ही ये स्किन को भी हेल्दी रखता है. त्वचा की सूजन, लालपन और दर्द को भी कम करने में मदद करता है. 

Image: pexels

लैवेंडर की मनमोहक खुशबू की वजह से इसका उपयोग परफ्यूम के रूप में किया जा सकता है. इससे आपके साथ-साथ आस पास के लोगों का भी मूड ठीक रहेगा. 

Image: pexels

ये जानकारी निजी अनुभव और इंटरनेट के माध्यम से ली गई है. गंभीर समस्या होने पर एक्सपर्ट की सलाह लें और तभी किसी भी चीज का इस्तेमाल करें.

Image: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more