बोहेमियन आर्ट से
सजाएं अपना घर

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 05-04-2023

बोहेमियन आर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है. होम डेकोर से लेकर फैशन तक में इस शैली ने अपनी जगह बना ली है. 

pic courtesy: pexels

बोहेमियन स्टाइल रोमानी बंजारों की लाइफस्टाइल पर आधारित है. इसमें रंगों के साथ अलग-अलग कल्चर्स के आर्ट फॉर्म और एलिमेंट्स का फ्यूजन होता है.

pic courtesy: pexels

बोहेमियन शैली में कलाकार और कारीगरी सबसे ऊपर है. ये शैली हैंडमेड आर्ट और शिल्प पर जोर देती है. जिससे स्थानीय शिल्पकारों और छोटे व्यवसायों की भी मदद मिलती है.

video courtesy: pexels

इससे एक पर्सनल टच की अनुभूती होती है. इस शैली की मूर्तियां, पेंटिंग्स और वॉल हैंगिंग के बेहद खूबसूरत ऑप्शन्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में अवेलेबल हैं.

pic courtesy: pexels

बोहेमियन होम डिज़ाइन शैली में प्राकृतिक सामग्री और दस्तकारी की वस्तुओं को चैंपियन बनाया गया है. 

pic courtesy: pexels

इस शैली में लकड़ी को गर्मी और आराम से जोड़कर देखा गया है. बोहेमियन आर्ट में लकड़ी सबसे महत्वपूर्ण एलिमेंट है हालांकि, इस शैली में मेटल, कपड़ा वगैरह भी यूज होता है. 

pic courtesy: pexels

पौधों के बिना बोहेमियन सजावट को अधूरा माना जाता है. बोहेमियन डेकोर के इर्द गिर्द कुछ पौधे जरूर लगाएं और प्रकृति को करीब लाएं. 

pic courtesy: pexels

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी चीजों के पीछे कोई कहानी हो, तो बोहेमियन शैली आपके लिए बेस्ट है. इसे खरीदकर आप सामान नहीं आर्ट खरीद रहे होंगे.

pic courtesy: pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

pic courtesy: pexels

Click to see more