बेहतर लाइफस्टाइल
के लिए रोज करें जॉगिंग

By Manasi Samadhiya

Publish Date: 16-03-2023

दौड़ना एक बहुत प्रभावशाली एक्सरसाइज है. कई रिसर्च ये साबित कर चुकी हैं कि नियमित जॉगिंग सबसे अच्छी एक्सरसाइज है. यदि दौड़ना मुश्किल लगे तो आप ब्रिस्क वॉक से शुरुआत कर सकते हैं. 

vid courtesy: pexels

जॉगिंग शुरू करने के लिए ना तो आपको महंगी जिम के पैसे देने हैं ना ही समय की पाबंदी है. इसके अनगिनत फायदे हैं.

pic courtesy: unsplash

मजबूत हड्डियां 

दौड़ने से हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत होती हैं. इससे हड्डियों की बीमा‍रियां जैसे ऑस्टियोपोरोसिस और अर्थराइटिस का खतरा कम हो जाता है और स्टैमिना भी बढ़ता है.

pic courtesy: unsplash

ब्लड प्रेशर 

दौड़ने से शरीर का रक्‍त प्रवाह सुधरता है और दिल स्वस्थ्य रहता है. हृदय संबंधी कई रोग होने का खतरा कम हो जाता है और सांस संबंधित परेशानियों का खतरा भी कम रहता है. 

pic courtesy: unsplash

वेट लॉस

वजन कम करने की कोशिश में हैं तो दौड़ने से अच्‍छी कार्डियो एक्‍सरसाइज कोई नहीं हो सकती. सही डाईट लें, प्रोटीन खाएं और दिन में 1 घंटा जॉग कर कैलरी बर्न करें. 

pic courtesy: unsplash

मानसिक स्वास्थ 

दौड़ने से आपके दिमाग को अधिक ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे आपका मूड ठीक रहता है. ये कांसनट्रेशन मजबूत करने में भी मददगार है.

pic courtesy: unsplash

नींद 

बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती टेंशन के चलते नींद ना आने की समस्या काफी कॉमन है. दौड़ने से जहां सारा दिन शरीर में फुर्ती रहती है वहीं रात को नींद भी अच्छी आती है. 

pic courtesy: unsplash

शुगर 

कई शोध से पता चला है कि नियमित रूप से दौड़ना टाइप -2 डायबिटीज के खतरे को कम करने में मदद करता है. इससे शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन भी ठीक रहता है.

pic courtesy: unsplash

कोलेस्ट्रॉल

दौड़ना आपके शरीर में एक स्वस्थ कोलेस्ट्रॉल स्तर को बनाए रखने में मदद करता है और बैड कोलेस्ट्रॉल को खत्म करता है. 

pic courtesy: unsplash

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर थे. लिटिल मास्टर ने 125 टेस्ट में 34 शतक की मदद से कुल 10122 रन बनाए.

pic courtesy: abc.com