होली पर स्किन का खयाल रखेंगी ये टिप्स

By Manasi Samadhiya
Publish Date: 07-03-2023

होली खेलने में जितना मजा आता है उतना ही अपनी स्किन और बालों के लिए डर भी लगता है. धूप, गुलाल और रंग से स्किन को काफी नुकसान हो सकता है. 

Image: Unsplash

इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप होली पर अपनी स्किन का ख्याल रखें. इसके लिए कुछ टिप्स हैं जो आपके बहुत काम आएंगी और आपकी स्किन को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाएंगी. 

Image: Unsplash

होली खेलने से पहले तेल लगाना है, ये बात हमें बचपन से पता है. गलती से भी इस स्टेप को मिस ना करें. होली खेलने से पहले अच्छे से पूरे शरीर और बालों पर नारियल का तेल लगाएं.

Image: pexels

होली पर धूप काफी तेज होने लगती है. इसलिए शरीर और चहरे पर SPF 30 से SPF 60 के बीच की सनस्क्रीन लगाएं. इससे नुकसानदायक रंगों से भी स्किन सुरक्षित रहेगी.

Image: Pexels

होली खेलने के लिए कई बार लोग स्लीवलेस कपड़े या शॉर्ट्स पहन लेते हैं. पर ये स्किन के लिए अच्छा विकल्प नहीं है. इसलिए आप होली खेलने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर निकलें. 

Image: Unsplash

होली खेलने के पहले स्किन पर आईस क्यूब से मसाज करें. इससे स्किन के पोर्स छोटे हो जाते हैं और रंग ज्यादा अंदर तक नहीं जाता. 

Video: Pexels

रंग खेलने के बाद नहाकर शैम्पू करें और स्किन को मॉइश्चराइज करें. होली के बाद स्किन काफी ड्राय हो जाती है. मॉइश्चराइजर स्किन के ग्लो को वापस लाने में मदद करता है. 

Video: Pexels

धूप में होली खेलने से बॉडी और स्किन दोनों ही डिहाइड्रेट हो जाती हैं. इसलिए खूब सारा पानी और ठंडाई पिएं, दही खाएं, जूस पिएं और हाइड्रेटिड रहें. 

Image: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more