The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • YouTube Dream Screen tool to soon let AI create background for Shorts

Youtube Shorts बनाने वाले क्रिएटर्स ये 2 नई चीजें जान खुशी सेे उछल पड़ेंगे!

YouTube Shorts बनाने वाले creators के लिए जल्द ही 'Dream Screen' नाम से एक नया टूल रोलआउट होने वाला है. एडिट वगैरह के लिए 'YouTube Create' ऐप भी मिलने वाला है.

Advertisement
The feature, called 'Dream Screen' and expected to roll out early next year, will allow users to create an AI-generated video or image background just by typing in what they want to see.
शॉर्ट्स में मन का बैकग्राउन्ड (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
26 सितंबर 2023 (Updated: 26 सितंबर 2023, 01:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Youtube Shorts वीडियो बनाते समय अक्सर एक खयाल आता है कि काश पीछू का बैकग्राउंड ऐसा होता या वैसा होता. पीछे दिख रही गुटखे से रंगी दीवार नजर नहीं आती तो कितना अच्छा होता. बिना कॉपीराइट वाला म्यूजिक मिल जाता तो कितना बढ़िया होता. एडिटिंग के लिए भी मशक्कत करना पड़ती है. एक लाइन में कहें तो शानदार जबरदस्त जिन्दाबाद विजुअल इफेक्ट वाले वीडियो का सपना, सपना ही रह जाता है. मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि यूट्यूब अपने शॉर्ट वीडियो के लिए लेकर आ गया है ‘Dream Screen’ और YouTube Create’ ऐप. 

यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने वाले creators के लिए जल्द ही 'Dream Screen' नाम से एक नया टूल रोलआउट होने वाला है. इस टूल की मदद से यूजर्स सिर्फ एक टैप करने से वीडियो का बैकग्राउन्ड बदल पाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि जल्द ही एडिट वगैरा के लिए ‘YouTube Create’ ऐप भी मिलने वाला है.

गूगल के मालिकाना हक वाले यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म को तवज्जो देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस साल की शुरुआत में शॉर्ट्स को मोनेटाइज किया, माने पैसा देना चालू किया तो फिर कई सारे फीचर्स और जोड़े. आप इनके बारे में यहां क्लिक करके जान सकते हैं. बात करें सपने मतलब 'Dream Screen' की तो अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड टूल है.

कंपनी के मुताबिक, 

हमारा नया टूल क्रिएटर्स को AI से बनाए हुए वीडियो और इमेज बैकग्राउंड की सुविधा देगा, वो भी सिर्फ एक टैप से.

कहने का मतलब अगर आपको अपने शॉर्ट्स में अल-सुबह का बैकग्राउन्ड चाहिए या फिर बारिश में भीगी झीनी सी शाम का. बस टप्पा मारो और काम हो गया. इतना ही नहीं यूट्यूब क्रिएटर्स की एक और मुश्किल दूर करने वाला है. कॉपीराइट फ्री म्यूजिक की. अब ये तो सभी को पता है कि शॉर्ट्स में म्यूजिक का कितना बड़ा रोल होता है. मगर गरारी फंसती है कॉपीराइट पर. कई बार इसके चक्कर में चैनल दांव पर लग जाता है. आगे से ऐसा नहीं होगा क्योंकि यूजर्स को ऐप के अंदर ही कॉपीराइट फ्री म्यूजिक की एक बड़ी लाइब्रेरी मिलने वाली है.

बात करें YouTube Create ऐप की तो ये अभी कुछ चुनिंदा एंड्रॉयड डेवलपर्स को ही उपलब्ध हुआ है. ऐप यूजर्स को बड़े यूट्यूब वीडियो को एडिट करने, उसमें इफेक्ट और साउंडट्रैक लगाने जैसे फीचर सीधे मोबाइल पर ही मुहैया करवाएगा.

सारे फीचर इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकते हैं.  

वीडियो: जानिए PPF से आसानी से 1 करोड़ बनाने का तरीका

Advertisement