E-Challan स्कैम फिर वापस आ गया है, वॉट्सऐप पर इससे बचने का तरीका जान लीजिए
साइबर ठगों ने ई-चालान वाली ठगी (Cyber Crime Via E-Challan) के लिए अब मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का सहारा लिया है. फर्जी RTO challan का एक मैसेज व्हाट्सऐप पर खूब सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में एक APK फाइल है जो क्लिक करते ही आपको फोन को हैक कर लेगी. इसके बाद खुद ही यही मैसेज आपके फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट को भी अपने आप ही चला जाएगा.

दुनिया जहान एक तरफ और साइबर ठग एक तरफ. ठगी का कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेते हैं. जो नया तरीका ना निकाल पाए तो पुराने तरीके को पोलिश मारकर वापस आ जाते हैं. ट्रैफिक चालान वाला स्कैम तो आपको याद होगा ही. अजी हमने ही कितनी बार आपको बताया है. ई-चालान जैसा एसएमएस भेजते थे और ठगी के लिए बाकायदा RTO की फर्जी वेबसाइट तक बना रखी थी. लेकिन अब उनको भी पता है कि हमें पता है कि ये तो फर्जी एसएमएस है तो अब दूसरे तरीके से फिर वापस (Cyber Crime Via E-Challan)आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: गाड़ी के ई-चालान का पैसा कहीं आप ठगों को तो नहीं दे रहे, ये लिंक सच में लुटवा देगा?
WhatsApp ई-चालानसाइबर ठगों ने ई-चालान वाली ठगी के लिए अब मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का सहारा लिया है. हालांकि ये तरीका पहले भी थोड़ा-बहुत इस्तेमाल हुआ है मगर अभी इससे जुड़ा एक मैसेज खूब घूम रहा है. फर्जी RTO challan का एक मैसेज व्हाट्सऐप पर खूब सर्कुलेट हो रहा है. इस मैसेज में एक APK फाइल (RTO Traffic Challan apk) है जो क्लिक करते ही आपको फोन को हैक कर लेगी. इसके बाद खुद ही यही मैसेज आपके फोन में मौजूद कॉन्टेक्ट को भी अपने आप ही चला जाएगा.
APK फाइल मतलब Android Package Kit. इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए होता है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते. टेक की भाषा में इसे साइडलोडिंग कहते हैं. इसके बारे में आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
रही बात आपके फोन हैक होने कि तो उसके बाद क्या होगा वो बताने की जरूरत नहीं. वैसे व्हाट्सऐप हैक में ज्यादातर समय आपके कॉन्टेक्ट को मैसेज भेजकर पैसा मंगाया जाता है. माने कोई मजबूरी या इमरजेंसी का बहाना करके. इस केस में क्या होगा, वो अभी तलक साफ नहीं है मगर ये फर्जी RTO challan वाला मैसेज खूब इधर-उधर हो रहा है.
इस मैसेज की वजह से बहुत सारे व्हाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक भी हो रहे हैं तो ऐसे मैसेज से दूर ही रहिए. वैसे भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज को क्लिक करना कोई समझदारी नहीं. खुद व्हाट्सऐप ऐसे मैसेज को पहली बार में ओपन नहीं करता है. अब जो ऐसा कोई मैसेज फोन में सेव नंबर से आया तो भी थोड़ा रुक जाइए. एक पल के लिए सोचिए कि ये क्या है.
सरकारी एजेंसी ऐसे कोई मैसेज व्हाट्सऐप पर नहीं भेजती है. ई-चालान का मैसेज एसएमएस पर आता है वो भी सरकारी नंबर से. ऐसे मैसेज के अंत में G (Government) लिखा होता है. इसलिए फर्जी मैसेज से बचिए और व्हाट्सऐप की Settings में Privacy में जाकर Advanced में Turn Disable link previews on कर लीजिए. ऐसा करने से अनजान नंबर से आई लिंक क्लिक करने पर भी ओपन नहीं होगी.
वीडियो: शाहरुख़ खान अपने जन्मदिन पर 'Ra-One' फिल्म पर बोले- "ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है"


