The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • satsa hamesha acchaa nahi Delhi man got o general AC at half price, but a fake one

'सस्ता हमेशा अच्छा नहीं है' दिल्ली का ये शख्स आधे दाम पर मिले AC को लेकर ऐसा क्यों कह रहा

दिल्ली के रहने वाले एक शख्स को O-General कंपनी के AC 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल गए. मगर जब बॉक्स खोला तो गरम हवा का थपेड़ा मिला. ना-ना बॉक्स अंदर से खाली नहीं थे. पत्थर और साबुन के बट्टे भी नहीं थे. बॉक्स में AC था, O-General का था. बस...

Advertisement
satsa hamesha acchaa nahi Delhi man got o general AC at half price, but a fake one
O-General AC के नाम पर फ्रॉड
pic
सूर्यकांत मिश्रा
4 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 09:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मी का मौसम आ चुका है और AC खरीदने का टाइम भी. लेकिन अमूमन जैसा होता है वैसा ही होगा. मतलब मार्केट का पुराना ट्रेंड है कि जब किसी चीज का सीजन चल रहा होता है तो उस पर डिस्काउंट और ऑफर आसानी से मिलते नहीं. AC का भी ऐसा ही कार्यक्रम होता है. माने सीजन में प्रोडक्ट ही समय पर मिल जाए और टाइम से फिट हो जाए तो शरीर 'ठंडा' हो जाए. ऐसे में अगर AC 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिले तो आप क्या करेंगे. पता है-पता है, पहले खरीदेंगे और स्टोरी बाद में पढ़ेंगे.

कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के साथ. AC की शायद सबसे अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट उनको कीमत से आधे दाम पर मिल गए. प्रोडक्ट घर पर पहुंच भी गए मगर जब बॉक्स खोला तो गरम हवा का थपेड़ा मिला. काम की सीख भी मिली. सब बताते.

'सस्ता हमेशा अच्छा नहीं होता'

दिल्ली के रहने वाले Vikash Dayal एक डिजिटल कॉन्टेन्ट क्रिएटर हैं. ट्रैवल ब्लॉग तो बनाते ही हैं, साथ में कारों और बाइक के बारे में भी खूब बात करते हैं. महाशय को AC की जरूरत थी तो चल दिए दिल्ली के करोलबाग मार्केट. विकास को O-General कंपनी के AC असल कीमत से 50 फीसदी डिस्काउंट पर मिल गए. इसे लॉटरी लगना समझ लीजिए क्योंकि O-General को AC का मानक मान सकते हैं.

ये भी पढ़े: घर में ये कांच लगाइए, गर्मी के भी पसीने छूट जाएंगे लेकिन अंदर घुस नहीं पाएगी!

Japanese कंपनी Fujitsu का ये प्रोडक्ट अपनी शानदार क्वालिटी के लिए जाना जाता है. अब क्वालिटी कुछ ज्यादा ही अच्छी तो कीमत भी ज्यादा ही होगी. ऐसे में इस प्रोडक्ट पर थोड़ा डिस्काउंट भी बहुत होता है. फिर विकास को तो 50 फीसदी मिला था. खैर जब बॉक्स घर पहुंचे और उनको ओपन किया गया तो डिस्काउंट की खुशी काफुर हो गई. ना-ना वैसा नहीं हुआ जैसा आप सोच रहे. बॉक्स अंदर से खाली नहीं थे. पत्थर और साबुन के बट्टे भी नहीं थे. बॉक्स में AC था, O-General का था. बस नकली था.

आप ठीक पढे. नकली AC. वीडियो में नजर आता है कि कंपनी का नाम बस चिपकाया हुआ था. आउटडोर यूनिट की क्वालिटी भी कमतर ही दिख रही. विकास ने अपने शक को यकीन में बदलने के लिए कंपनी के टेक्नीशियन को बुलाकर भी चेक करवा लिया. AC वाकई में नकली थे. क्योंकि अभी प्रोडक्ट दीवार में फिट नहीं हुए थे तो उन्होंने वापस भी कर दिए. मगर सोचकर देखिए कि अगर वो ध्यान नहीं देते तो उनको लंबा फटका लगता.

विकास के शब्दों में,

सस्ता हमेशा अच्छा नहीं है

एकदम सही बात. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट वो भी home appliances में तो ये और भी सही बैठती है. ऐसे प्रोडक्ट आमतौर पर लंबे समय के लिए लिए जाते हैं. तो आप भी सस्ते के लालच में नहीं पड़े. हमेशा देख कर और भरोसे के सोर्स से ही प्रोडक्ट खरीदें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Waqf Bill पर राज्यसभा में क्या हुआ? Amit Shah ने विपक्ष को क्या जवाब दिया?

Advertisement