The Lallantop
Advertisement

राहुल के साथ तालाब में कूदने वाले मुकेश सहनी के हाथ में ये कौन सी डिवाइस लगी है?

कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi और वीआईपी पार्टी प्रमुख Mukesh Sahani बिहार के बेगूसराय में ‘जल संपर्क’ करते दिखे. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ मछली पकड़ते इनका वीडियो खूब वायरल है. लेकिन हमने इस वीडियो में कुछ और भी पकड़ा है. मुकेश सहनी के दाहिने बाजू पर लगा टेप या बैंडेज. पर ये है क्या?

Advertisement
Rahul Gandhi Mukesh Sahani, Begusarai talab video Kanhaiya Kumar Begusarai talab
मुकेश सहनी के दाहिने बाजू पर क्या लगा है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
3 नवंबर 2025 (Updated: 3 नवंबर 2025, 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi का बिहार के बेगूसराय में ‘जल संपर्क’ वाला वीडियो आपने देख ही लिया होगा. वीआईपी पार्टी प्रमुख Mukesh Sahani और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी उनके साथ तालाब में मछली पकड़ते नजर आए. ये सब आपने देख ही लिया होगा. लेकिन शायद आपने वो नहीं देखा होगा जो हमें नजर आया. अगर नजर आया भी होगा तो शायद ध्यान नहीं गया होगा.

हम बात कर रहे हैं मुकेश सहनी के दाहिने बाजू पर दिख रहे सफेद कलर के गोल-गोल निशान की. दूर से शायद ये टेप या बैंडेज लगे मगर ये वो है नहीं. ये तो CGM है. मतलब देखने से ये वही लगता है. हालांकि इसकी "पुष्टि" नहीं कर सकते हैं. लेकिन ये जरूर बता सकते हैं कि इसका संबंध डायबिटीज से है. बताते क्या करता है ये.

CGM (Continuous Glucose Monitoring)

डायबिटीज या शुगर के मरीजों के लिए दवाई जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी है इसकी मॉनिटरिंग. ब्लड शुगर लेवल कब ऊपर है, कब नीचे है और कब एकदम बरोबर है. अगर इसका पता चल जाए तो शुगर कंट्रोल करना आसान हो जाता है. अब इसको पता करने का, एक तरीका तो देसी वाला है. माने उंगली से खून निकालो और फिर मीटर में चेक करो. 

दूसरा तरीका CGM. ये एक किस्म का डिवाइस है जो अमेरिका और यूरोप के विकसित देशों में बहुत आम है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इंडिया में भी इसका चलन बढ़ा है. Continuous Glucose Monitoring एक किस्म का पैच होता है, जिसे बांह पर, पेट में या जांघों पर पहना जाता है. बॉक्स जैसे डिवाइस में आने वाले इस पैच में एक बेहद पतली सुई होती और साथ में सेंसर भी लगा होता है. वैसे आजकल CGM का इस्तेमाल एथलीट और फिटनेस प्रेमी भी करते हैं. कई बार उनको भी लगातार शुगर लेवल चेक करने की जरूरत होती है. मुकेश सहनी के केस में भी ऐसा हो सकता है क्योंकि चुनाव के चलते उनको अपनी फिटनेस का ख्याल रखना ही पड़ता होगा.  

CGM
CGM

CGM का सेंसर फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट होता है जो फोन में मौजूद ऐप को शुगर लेवल की जानकारी लगातार भेजता रहता है. ऐप इस डेटा को कलेक्ट करता है और जरूरत पड़ने पर नोटिफिकेशन की घंटी भी बजाता है. माने लो और हाई शुगर होने पर फोन में टन-टन बजती है. इतना ही नहीं, शुगर लेवल एकदम से कम या ज्यादा होने पर ये परिवार के सदस्यों को भी अलर्ट करता है. हर 15 दिन में इस पैच को बदलना पड़ता है.

ये भी देखें: Shashi Tharoor गले में जो मशीन लटकाए घूमते हैं उसका क्या काम है, कितने की मिलती है? | Air purifier

बिला-शक CGM एक काम का डिवाइस है मगर ये कोई सस्ता सौदा नहीं है. आमतौर पर CGM की कीमत 10 हजार रुपये होती है जिसमें एक पैच साथ में आता है. फिर हर पंद्रह दिन के 5000 और जोड़ लीजिए. महीने के हुए 10 हजार. रोज के मोटा-माटी 300 रुपये. उंगली से खून निकालकर शुगर चेक करने से तो काफी महंगा है मगर जो किसी मरीज को लगातार रीडिंग की जरूरत है तो फिर यह एक अच्छा उपाय है. 

वीडियो: लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ Halloween मना रहे थे, BJP ने लालू के किस बयान को लेकर निशाना साधा?

Advertisement

Advertisement

()