The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • make a phone call or send a text message directly from your laptop/computer

लैपटॉप या कंप्यूटर से करिए फोन कॉल और भेजिए मैसेज, ये है तरीका...

लैपटॉप या कंप्यूटर से फोन कॉल करना सुविधाजनक है.

Advertisement
Img The Lallantop
लैपटॉप या पीसी से फोन कॉल करना मुमकिन है. (image:microsoft&apple)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
30 मार्च 2022 (Updated: 30 मार्च 2022, 10:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Laptop और smartphone शोले फिल्म के जय-वीरू की तरह हैं. एकदम पक्के वाले दोस्त और दोस्ती निभाते भी बढ़िया तरीके से हैं. जो काम स्मार्टफोन पर होता है आमतौर पर उसको लैपटॉप पर करने में कोई मुश्किल नहीं. WhatsApp से लेकर Email तक आसानी से दोनों डिवाइस पर सिंक हो जाते हैं. फ़ोटो गैलरी देखना कितना आसान है वो सबको पता है. ये सब आपको पता होगा लेकिन क्या आपको पता है कि ऐप्स और फोटो गैलरी से इतर लैपटॉप से फोन कॉल भी किया जा सकता है. अभी आप बोलोगे कि हम वॉट्सऐप कॉल या Google Meet पर होने वाले कॉल की बात कर रहे हैं तो आपने हमको हल्के में ले लिया शायद.
भाईसाब, हम तो नॉर्मल फोन कॉल (make a phone call or send a text message directly from your laptop/computer) की बात कर रहे हैं. लैपटॉप आपका विंडोज़ हो या मैकबुक. दोनों पर ऐसा किया जा सकता है. मैकबुक में ये फीचर इनबिल्ट होता है और विंडोज़ में आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. अच्छी बात ये है कि ऐप माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है तो थर्ड पार्टी वाली चिंता भी नहीं. Microsoft's Phone Companion 1. सबसे आसान तरीका है लैपटॉप पर फोन चलाने का. माइक्रोसॉफ्ट फोन कंपेनियन. 2. सबसे पहले लैपटॉप पर योर फोन ऐप डाउनलोड कीजिए और स्मार्टफोन पर गूगल प्ले से माइक्रोसॉफ्ट फोन कंपेनियन ऐप. 3. अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (outlook/hotmail) से लॉगइन कीजिए. 4. दोनों डिवाइस एक ही नेटवर्क पर हों ये सुनिश्चित कर लीजिए.
Microsoft's Phone Companion(image Microsoft)
microsoft's phone companion(image:microsoft)

5. फोन कॉल करने के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कीजिये. 6. लैपटॉप पर डायलर स्क्रीन पॉपअप हो जाएगी. 7. कॉल कीजिये या रीसीव, या टाइप करिए टेक्स्ट मैसेज और सेंड का बटन दबा दीजिये. 8. आप कॉल को लैपटॉप से स्मार्टफोन पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं. MacBook (Apple Ecosystem) यदि आप ऐप्पल ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं मतलब iPhone के साथ मैकबुक या iPad का इस्तेमाल करते हैं तो सब अपने आप होने वाला है. आपको बस अपने iCloud अकाउंट से सभी डिवाइस पर लॉगइन करना होगा. अब आईफोन पर आने वाले कॉल मैकबुक से लेकर आइपैड की स्क्रीन तक नजर आएंगे. हो सकता है ऐसा नहीं हो रहा हो तो बस अपने आईफोन की सेटिंग्स का रुख कीजिये. फोन ऐप के अंदर 'calls on other devices' को इनेबल कर दीजिए.
Apple Ecosystem
apple ecosystem

डिवाइस का वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा होना और आईफोन के नजदीक होना तो आपको पता ही होगा.

Advertisement