The Lallantop
Advertisement

1 लाख 35 हजार के iPhone 17 में ऐसी कमी पता लगी, सॉफ्टवेयर अपडेट से भी ठीक न होगी

iPhone 17 प्रो सीरीज के Cosmic Orange कलर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. यूजर्स इस कलर को खरीदने के लिए पागल हो गए. क्या नॉर्मल और क्या आईफोन पगलू. हर किसी को यही कलर चाहिए था. मगर अब इस फोन में बड़ी कमी सामने आई है.

Advertisement
iPhone 17 Pro COSMIC ORANGE color fading is Real
iPhone 17 प्रो का रंग उड़ रहा है
pic
सूर्यकांत मिश्रा
15 अक्तूबर 2025 (Published: 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Apple नया iPhone लॉन्च करे और सब शांति से निपट जाए, ऐसा अमूमन होता नहीं. कभी नया आईफोन बैंड हुआ तो कभी सेल्फ़ी ने काम खराब किया. लेकिन iPhone 17 लॉन्च होने के बाद सब ठीक लग रहा था. अमेरिकी कंपनी ने इस बार फोन में काफी कुछ नया भी दिया. नया सेल्फ़ी कैमरा, नया आईफोन एयर और नया कलर भी.

iPhone 17 प्रो सीरीज के Cosmic Orange कलर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. यूजर्स इस कलर को खरीदने के लिए पागल हो गए. क्या नॉर्मल और क्या आईफोन पगलू. हर किसी को यही कलर चाहिए था. मगर अब इसका रंग उतर रहा है.

ऑरेंज तो पिंक हो रहा

सोशल मीडिया आईफोन 17 प्रो के रंग बदलने की पोस्ट से भरा हुआ है. पहले-पहल लगा कि कुछ एक डिवाइस में ऐसा होगा मगर अब मामला गंभीर है. किसी का आईफोन ऑरेंज से पिंक हो रहा तो किसी का बेबी पिंक. लाइट पिंक और डार्क पिंक वाले आईफोन भी नजर आ रहे हैं. क्योंकि जमाना AI का है तो हमें लगा कि शायद कलर उधर से उड़ रहा है.

लेकिन हमारे कुछ जानने वालों का भी रंग उड़ गया है. आप एकदम सही पढ़े. 1 लाख 35 हजार के फोन का कलर निकलेगा तो यूजर का रंग तो उड़ेगा ही सही. iPhone 17 सीरीज के डिवाइस में पहले दिन से ही स्क्रैच लगने की दिक्कत सामने आ रही थी मगर ये रंग उतरना उससे बड़ा दर्द है. यूजर्स ने इसे "Scratch-Gate" नाम दिया था.

अब शायद Colour gate का टाइम आ गया है. वैसे भी एप्पल के लिए ये कोई नई बात नहीं है. साल 2014 में iPhone 6 और 6 Plus मॉडल भी आसानी से बैंड (मुड़ जाते) हो रहे थे. पूरा कांड "Bendgate" कहलाया था. 2018 में लॉन्च हुए iPhone XS का beauty-gate कांड कौन भूल सकता है. आईफोन का सेल्फ़ी कैमरा तस्वीरों को कुछ ज्यादा ही सुंदर बना रहा था. चेहरे के स्पॉट खुद ही गायब कर रहा था. इसे beauty-gate कहा गया. हालांकि कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट से इसे ठीक किया था. 

लेकिन कलर निकलना तो डिवाइस के बाहर का मामला है. इसी सीरीज के दूसरे कलर Silver और Deep Blue में ऐसी कोई परेशानी अभी तक नहीं दिखी है. देखना होगा कि कंपनी इससे कैसे निपटती है. वैसे रंग उतरने पर अभी तलक तो कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.      

वीडियो: IAS Nagarjun पर करोड़ों का घूस लेने का आरोप था, उनपर केस दर्ज कराने वाले आनंद जाट पर क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement

()