The Lallantop
Advertisement

आपके पास ये स्मार्टफोन होते तो बारिश में पॉलीथीन लेकर नहीं निकलना पड़ता?

स्मार्टफोन में IP रेटिंग वैसे तो एक किस्म (ip69 rating phones) का भरम ही है क्योंकि इसके ऊपर वारंटी नहीं मिलती. मगर ऐसा भी नहीं है कि ये रेटिंग किसी काम की नहीं होती. दिल के खुश रखने को “ग़ालिब” यह ख्याल अच्छा है वाला मामला समझ लीजिए.

Advertisement
ip69-rating-phones
सबसे ज्यादा IP रेटिंग वाले स्मार्टफोन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 जुलाई 2025 (Updated: 7 जुलाई 2025, 10:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बारिश का मौसम है तो सोचा क्यों ना आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताया जाए तो पानी में चल जाते हैं. पता है-पता है. आप क्या कहने वाले हो. आप कहोगे कि ये IP रेटिंग वाला झुनझुना कहीं और बजाओ. हमें इसकी हकीकत पता है. कंपनियां सिर्फ नाम के लिए रेटिंग देती हैं. मगर जो पानी चला गया तो वारंटी नहीं मिलती. किस काम की रेटिंग. वैसे तो आपकी बात सही है, मगर ऐसा भी नहीं है कि IP रेटिंग (ip69 rating phones) किसी काम की नहीं होती. बस जैसा-जैसा कंपनियां कहती है बिल्कुल वैसा मत मानिए. कंपनी का काम है कहना.

इसलिए आप वारंटी के चक्कर में IP रेटिंग पर पानी मत डालिए. अच्छी IP रेटिंग का स्मार्टफोन आपके पास होगा तो परेशानी कम होगी. माने बारिश में भीग गए या जेब गीली भी हो गई तो फोन चलता रहेगा. बस फोन लेकर दरिया में कूदी मारकर फोटो लेने से परहेज करना है. लिस्ट ये रही.

Samsung Galaxy S25 Ultra

अभी मोबाइल फोन में IP69 रेटिंग का रौला है. इससे आगे अभी कुछ नहीं. इसके मायने हैं कि डिवाइस हाई प्रेशर वाले जेट से लेकर स्टीम से भी सेफ रहेगा. कठिन से कठिन कंडीशन में डिवाइस को कछु नहीं होगा. मगर जैसे हमने कहा इतना डीप नहीं जाना है. नॉर्मल बारिश के हिसाब से बात करते. इसलिए लिस्ट का पहला नाम है साउथ कोरियन Galaxy S25 Ultra.

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra

चांद के पार चलो वाला कैमरा और शानदार डिस्प्ले अब सीरीज की पुरानी पहचान है. असल में ये फोन AI का बेताज बादशाह है अभी. मतलब सारे स्मार्टफोन मेकर्स मिलकर भी अभी वो नहीं कर पाए जो अकेला गैलेक्सी कर रहा. Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट की ताकत वाला फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है. बस बैटरी थोड़ी कमजोर है. बाकी इस फोन के बारे में कुछ कम कहना ठीक नहीं होगा. 12 जीबी वाला बेस मॉडल 1 लाख 25 हजार का मिलेगा.

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन यूजर्स के किसी काम की नहीं IP69 रेटिंग, फोन कंपनियां वारंटी में भी भाव नहीं देतीं

OnePlus 13

पिछले कुछ सालों में इस कंपनी में से बहुत कुछ माइनस हुआ है स्पेशली स्क्रीन की ग्रीन लाइन ने कई यूजर्स के मुंह लाल किए. मगर कंपनी फिर वापसी की कोशिश कर रही. इसी कोशिश का हिस्सा है OnePlus 13. लेटेस्ट और दमदार Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 6000 mAh की बड़ी बैटरी. यूजर इंटरफ़ेस में तो कंपनी का हाथ पहले से ही साफ है. मतलब क्लीन एंड्रॉयड मिलेगा. Aluminium Frame वाले इस फोन में IP69 रेटिंग मिलेगी. बस कैमरा थोड़ा कमजोर मिलेगा. बेस मॉडल के लिए 69,999 रुपये खर्च करने होंगे.

OnePlus 13
OnePlus 13
iQOO 13

गेमिंग करनी है और सुंदर सा दिखने वाला ताकतवर डिवाइस भी चाहिए और बजट भी बहुत ज्यादा नहीं तो कंपनी का फ्लैग्शिप डिवाइस आपके लिए है. 6.82 इंच का 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. मतलब करो जितना मर्जी गेमिंग. इसके साथ धूल और पानी से बचाने वाली IP69 रेटिंग भी मिली हुई है. कंपनी ने सिम ट्रे में रबर की पैकिंग भी लगाई है. गेमिंग के लिए अलग से Supercomputing Q2 चिप भी लगी है जो गेम्स के फ्रेम और ग्राफिक्स पर काम करती है. बेस मॉडल का दाम 54,999 रुपये है.

iQOO 13
iQOO 13
Vivo X200 Pro

इस स्मार्टफोन ने वाकई बता दिया कि भईया पोर्ट्रेट मोड में इनके सामने अभी कोई नहीं है. रंगीन के साथ ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें मतलब वाह-वाह. भारतीय स्मार्टफोन बाजार की नंबर एक कंपनी का फ्लैगशिप फोन. फोन का कैमरा ओपन कीजिए और बस खिचक-खिचक कीजिए. नॉर्मल लेंस के फोटो देखकर शानदार लगेगा. पोर्ट्रेट शॉट्स देखकर जबरदस्त वाली फीलिंग आएगी और ब्लैक एंड वाइट फोटो देखकर जिंदाबाद निकलेगा. फोन वीडियो क्वालिटी में आईफोन से भले आगे नहीं है मगर बरोबर टक्कर दे रहा है. कई सारे एक्सपर्ट आजकल इसी से वीडियो बनाकर सीधे अपलोड कर रहे हैं.

Vivo X200 Pro
Vivo X200 Pro

वीवो मतलब एक स्लिम सा स्मार्टफ़ोन. पतला-दुबला जरूर है मगर बैटरी में कोई कमी नहीं. पारंपरिक लीथियम-आयन की जगह कंपनी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी इस्तेमाल कर रही है. सिम खोंसकर इंटरनेट चलाते हुए भी पूरा दिन आराम से निकलता है. IP69 रेटिंग तो मिली ही है. कीमत है 94,999 रुपये.

Oppo Find X8 Pro

ये चीनी कंपनी स्मार्टफोन मार्केट की 'राहुल द्रविड़' है. माने बिना हो-हल्ले के काम करती है. 5910 mAh बैटरी वाला ये फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आता है. माने ये भी एक फ्लैग्शिप प्रोसेसर है मगर थोड़ा मजा कम देता है. बढ़िया डिस्प्ले जो धूप में भी धोखा नहीं देता. Corning Gorilla Glass 7i के साथ Aluminium Frame वाले इस फोन में भी IP69 रेटिंग मिलेगी. फोन एक ओवरऑल पैकेज है. हां दाम थोड़ा ज्यादा लग सकता है. बेस मॉडल के लिए 1 लाख में एक कम माने 99999 रुपये खर्च करने होंगे.

लिस्ट समाप्त. बारिश हो रही और घर भी जाना है.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Sora Chatgpt का वायरल ट्रेंड, नरेन्द्र मोदी, शाहरुख़ ख़ान के साथ बनाई सेल्फी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement