स्मार्टफोन रिपेयरिंग पर चुंगी तो नहीं लग रही? यहां 'सस्ता' जुगाड़ जान लीजिए
स्मार्टफोन जितना प्रीमियम उसके स्पेयर पार्ट्स भी उतने महंगे. जो आपको पता चले कि स्पेयर पार्ट की कीमत तो ज्यादा लग गई. तो बिल्कुल ‘कोढ़ में खाज’ जैसी कंडीशन हो जाती है. ऐसा आपके साथ नहीं हो इसलिए हम आपको मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स की असली कीमत पता करने का जुगाड़ बताते हैं.

स्मार्टफोन किसी भी कंपनी का हो, आमतौर पर ठीक ही चलता है. माने कि अगर पटका-पटकी नहीं हो या फिर कोई और लापरवाही नहीं बरती जाए तो फोन बढ़िया साथ निभाते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि स्मार्टफोन खराब नहीं होते. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं तो खराब होना कोई बड़ी बात नहीं. फोन खराब हुआ और ठीक भी हो गया. लेकिन अगर आपको पता चले कि स्पेयर पार्ट की कीमत ज्यादा लग गई, तो बहुत बुरा लगता है. ऐसा आपके साथ ना हो, इसलिए हम आपको मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स की असली कीमत पता करने का जुगाड़ बताते हैं.
स्मार्टफोन जितना प्रीमियम उसके स्पेयर पार्ट्स भी उतने महंगे. उदाहरण के लिए iPhone 14 प्रो मैक्स का बैक पैनल आज की तारीख में 59,900 रुपये में आएगा. आज की तारीख में इस फोन की कीमत से तकरीबन आधे के बराबर. दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन के स्पेयर पार्ट्स भी कोई सस्ते नहीं होते. फोन खराब हुआ है तो ठीक भी करवाना ही पड़ेगा. ऐसे में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अच्छा क्या ही हो सकता है. लेकिन यहां भी एक पेच है. किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर स्पेयर पार्ट्स तलाशना ‘समुंदर में सुई खोजने’ जैसा है. कितना अच्छा हो कि इसकी डारेक्ट लिंक मिल जाए. चिंता नक्को. हम आपका काम आसान करते हैं.
iPhone: https://support.apple.com/en-in/iphone/repair
यहां आते ही आपको आईफोन के स्पेयर पार्ट्स की असल कीमत पता चल जाएगी. फ्रन्ट स्क्रीन से लेकर बैक पैनल ठीक करवाने का खर्चा यहीं से पता चल जाएगा. कैमरा ठीक करवाने का कितना पैसा लगेगा और बैटरी बदलने पर कितना चार्ज लगेगा, सब यहीं से पता चल जाएगा. iPhone 12 से लेकर लेटेस्ट आईफोन 15 के स्पेयर पार्ट्स की असल कीमत यहीं से पता चल जाएगी. इससे पुराने मॉडल के लिए आपको See obsolete and vintage products पर जाना होगा. आप यहीं से रिपेयर के लिए विजिट भी प्लान कर सकते हैं. घर या ऑफिस से डिवाइस उठाने का भी जुगाड़ है, मगर उसका पैसा अलग से देना होगा.
Samsung : https://www.samsung.com/in/support/spare-part-pricing-list-for-repair
सैमसंग के भारतीय बाजार में उपलब्ध सारे स्मार्टफोन और टैबलेट्स के स्पेयर पार्ट्स की कीमत और उपलब्धता का अता-पता यहीं से मिल जाएगा. अपने डिवाइस को सिलेक्ट कीजिए और उसके बाद स्क्रीन पर कई सारे जरूरी स्पेयर पार्ट्स खुद से सामने आ जाते हैं. हालांकि, स्पेयर पार्ट्स पर GST अलग से लगेगा. आप यहीं से रिपेयर के लिए नजदीकी सर्विस सेंटर का अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं. 199 रुपये खर्च करके पिक एण्ड ड्रॉप का और 99 रुपये में सिर्फ ड्रॉप का भी प्रबंध है.
Oneplus: www.oneplus.in/support/repair-pricing
वनप्लस यूजर्स के लिए स्पेयर पार्ट्स का ठिकाना यहीं से मिलेगा. कहने का मतलब अगर आप भी स्क्रीन पर आती हरी लाइन या काले धब्बे से परेशान हैं, तो पहले जरा यहां नजर मार लीजिए. रिपेयर की कीमत का अंदाजा यहीं से मिल जाएगा. स्पेयर पार्ट्स की कीमत में टैक्स भी जुड़ा हुआ है. रही बात अपॉइंटमेंट की और पिक एण्ड ड्रॉप की, तो वो यहां भी मिल जाएगा.
Vivo: https://www.vivo.com/in/support/accessory
वीवो की इंडिया में उपलब्ध हर सीरीज के स्पेयर पार्ट्स के दाम आपको यहीं से पता चलेंगे. मॉडल सिलेक्ट कीजिए और तकरीबन हर जरूरी पार्ट मसलन स्क्रीन, बैटरी, कैमरा को ठीक करवाने का दाम आपको पता चल जाएगा. नजदीकी सर्विस सेंटर की जानकारी और साथ में अपॉइंटमेंट का जुगाड़ भी यहीं से हो जाएगा.
Xiaomi और Redmi : https://www.mi.com/in/service/sparepartsprice
शाओमी और रेडमी के स्मार्टफोन अगर खराब हो गए हैं तो स्पेयर पार्ट्स की जानकारी आपको यहां से मिल सकती है. स्पेयर पार्ट्स पर GST अलग लगेगा.
ये तो रही लिस्ट. अब कुछ काम की बातें. पहली ये कि ऊपर बताई गई लिंक से सिर्फ आपको स्पेयर पार्ट की कीमत का पता चलेगा. सर्विस चार्ज से लेकर दूसरे कोई भी चार्ज कंपनी के हिसाब से अलग-अलग होंगे. माने कि फोन अगर वारंटी में हुआ तो शायद सर्विस चार्ज नहीं लगेगा. हालांकि, ऐसा पूरी तरह कंपनी पर निर्भर करता है. इससे जुड़ी जानकारी आपको वारंटी कार्ड के साथ मिल जाती है.
दूसरा, फोन अगर खराब हुआ है तो उसको कंपनी के सर्विस सेंटर से ठीक करवाना एक बेहतर विकल्प है. आप चाहें तो थर्ड पार्टी शॉप से भी रिपेयर करा सकते हैं. मगर हमेशा विश्वनीय जगह चुनें. रही बात कीमत की तो वो आपको पहले से पता है.
वीडियो: गेमिंग के दीवाने हैं लेकिन पैसा नहीं है, कम बजट में तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट यहां है