The Lallantop
Advertisement

कहीं आपका आधार फर्जी तो नहीं!

आधार कार्ड से बड़े-बड़े फर्जीवाड़े की खबरें आम हैं लेकिन इससे बचा जा सकता है.

Advertisement
how-to-identifies-fake-aadhar-card
UIDAI की सलाह मानी तो आधार फर्जीवाड़े से बचे रहेंगे . (image-pexels)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
29 जुलाई 2022 (Updated: 29 जुलाई 2022, 02:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अब ये तो रहस्य रहा नहीं की आधार कार्ड’ (Aadhaar Card) तकरीबन अनिवार्य हो चुका है. मतलब जरूरत बढ़ गई है और इसी के साथ फर्जीवाड़े भी बढ़ने लगे हैं. फर्जी आधार कार्ड से बड़े-बड़े संस्थानों को लोग चूना लगाते पकड़े गए हैं. नकली किरायेदार और फर्जी कर्मचारी से जुड़ी खबरें भी आम हैं. अब इससे बचने का सबसे आसान तरीका है आधार कार्ड को चेक कर लिया जाए. अच्छी बात ये है कि ऐसा ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से हो सकता है. 

अब आपका सवाल होगा, ऐसा करना ही क्यों है. तो जनाब ऐसा करना कई बार बहुत जरूरी है. और ये हम नहीं बल्कि आधार का प्रबंधन देखने वाली संस्था UIDAI भी कहती है.

Online तरीके से UIDAI वेबसाइट पर आधार चेक करना  

# https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट कीजिए

# स्क्रीन पर तीसरे नंबर का ऑप्शन आधार सर्विस नजर आएगा.

# यहां verify an Aadhaar number का ऑप्शन नजर आएगा.

# उस Aadhaar Card का नंबर और Captcha इंटर कीजिए जिसकी पहचान आपको करनी है.  

# अगर आधार असली है तो अगली स्क्रीन लिखा नजर आएगा. Exists मतलब आधार कार्ड असली है.

# कुछ और डिटेल जैसे उम्र का अंदाजा,जेंडर, राज्य और मोबाइल के आखिरी तीन डिजिट भी दिखेंगे.

# अच्छी बात ये है कि इसमें कोई निजी डिटेल नजर नहीं आते, मतलब यूजर की निजता बनी रहती है.

UIDAI वेबसाइट से नकली आधार कार्ड का पता आसानी से चलता है
Offline में कम आएगा UIDAI का बनाया आधार स्कैनर ऐप  

# इसको हाफ ऑनलाइन मोड भी कह सकते हैं.

# असली आधार कार्ड की पहचान करने में सिक्योर QR code मदद करता है

# हर आधार कार्ड पर एक सिक्योर क्यूआर कोड दिया हुआ होता है, जिसमें डेमोग्राफिक डिटेल्स होती हैं. 

# इन डिटेल्स में आधार कार्ड धारक का नाम, फोटोग्राफ, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस शामिल होते हैं. 

आधार क्यूआर स्कैनर UIDAI ने ही बनाया है. 

# अब कोई तस्‍वीर से छेड़छाड़ कर भी ले लेकिन क्यूआर कोड से खिलवाड़ संभव नहीं.

# Play Store व App Store पर मौजूद Aadhaar QR scanner डाउनलोड कीजिए और बस.

वीडियो: फर्जी आधार कार्ड का पता लगाने का ये तरीका आपके बहुत काम आएगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement