ChatGPT पर अब होंगी कामुक बातें, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें माननी पड़ेंगी
ChatGPT will soon sext with users: Sam Altman (सैम ऑल्टमैन) को लगता है कि मौजूदा ChatGPT बोरिंग हो गया है. उनके मुताबिक कई यूजर्स के लिए यह कम उपयोगी और कम आनंददायक हो गया है.

ChatGPT वाले Sam Altman (सैम ऑल्टमैन) कुछ नया करने वाले हैं. ना-ना कोई नया चैट बॉट नहीं ला रहे, बल्कि ChatGPT को वयस्क बनाने वाले हैं. घुमा-फिराकर नहीं कहें तो वो चैट बॉट पर पॉर्न (ChatGPT will soon sext with users) का इंतजाम करने वाले हैं. हालांकि ये सब वीडियो और ऑडियो के फॉर्मेट में नहीं होगा बल्कि टेक्स्ट का खेल होगा. Sam Altman चैट बॉट में sexting फीचर देने वाले हैं.
मिस्टर सैम को लगता है कि मौजूदा ChatGPT बोरिंग हो गया है. उनके मुताबिक कई यूजर्स के लिए यह कम उपयोगी और कम आनंददायक हो गया. दरअसल अभी तक ChatGPT पर कंपनी ने कई बंधन लगा रखे थे.
ChatGPT एडल्ट होने वाला है!ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही चैटजीपीटी पर कामुक (erotic) और परिपक्व (mature) कॉन्टेन्ट देने वाली है. हालांकि इसके लिए यूजर्स को कड़े Age verification सिस्टम से गुजरना होगा. माने आपको अपने वयस्क होने का सबूत देना होगा. इसके बाद आप चाहें तो चैटजीपीटी से कामुक बातें कर सकते हैं.
आम भाषा में इसे sexting कहते हैं. फीचर दिसंबर 2025 से उपलब्ध होगा. हालांकि ये साफ नहीं है कि फीचर नॉर्मल यूजर के लिए होगा या प्रीमियम यूजर्स के लिए. सैम के मुताबिक वो चाहते हैं कि चैट बॉट 'वयस्क यूजर्स के साथ वयस्कों जैसा व्यवहार करे'. उनके मुताबिक वयस्क यूजर को ज्यादा एडल्ट कॉन्टेन्ट उपलब्ध होगा.
सैम ऑल्टमैन का यह कदम कंपनी के लिए एक तरीके का सांस्कृतिक बदलाव है, जिसने लंबे समय से चैटजीपीटी में यौन या अश्लील सामग्री पर कड़े प्रतिबंध लगाए हुए हैं. इस महीने की शुरुआत में, ओपनएआई ने संकेत दिया था कि वह जल्द ही डेवलपर्स को "परिपक्व" चैटजीपीटी ऐप बनाने की अनुमति दे सकता है, बशर्ते वे इससे जुड़े तमाम सेफ़्टी स्टेंडर्ड और "सही Age verification" का पालन करें.
अभी कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि वो यूजर के वयस्क होने का पता कैसे लगाने वाली है. माने क्या उसे अपना आधार कार्ड देना होगा या फिर कोई और कागज-पत्री. वैसे OpenAI कोई पहला प्लेटफॉर्म नहीं है जो AI के इस जोखिम भरे साइड को अपनाने वाली है. अरबपति कारोबारी एलन मस्क की xAI पहले ही AI companions लॉन्च कर चुकी है, जो ग्रोक ऐप के अंदर 3D एनीमे-शैली के अवतारों के रूप में यूजर्स के साथ चैट और फ़्लर्ट कर सकते हैं.
वीडियो: दुर्गापुर रेप केस: MBBS छात्रा ने बयान दिया, दोस्त पर शक, पुलिस की जांच में क्या खुलासे हुए?