जकार्ता में गोल्ड जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया की कहानी प्रेरणादायक है. बचपन में आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण उन्होंने कुश्ती को चुना, और बाद में इसी खेल को अपना जीवन बना लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स समेत अनेक इवेंट्स में मेडल जीत चुके बजरंग टोक्यो ओलंपिक्स को अपनी अगली मंजिल बताते है. वीडियो में जानिए उनके संघर्ष की कहानी और उनसे जुड़े कुछ और दिलचस्प किस्से.