एक चर्चा चल पड़ी है कि महाभारत पर फिल्म बन रही है और आमिर ख़ान इसमें कृष्ण का रोल करेंगे. कहा गया कि ये ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ की तर्ज़ पर एक भव्य-दिव्य प्रोजेक्ट होगा. हज़ार करोड़ से ज़्यादा का तो बजट बता रहे हैं. मुकेश अंबानी का पैसा लगने की बात चल रही है. कुल मिलाकर अभी कुछ ज़्यादा क्लियर नहीं है. सिवाय इसके कि कृष्ण की भूमिका आमिर ख़ान निभा सकते हैं. बस इस संभावना भर से कुछ लोगों का हिंदुत्व नर्वस हो गया.