The Lallantop
Advertisement

इधर हम सरफराज-सरफराज करते रहे, उधर छोटे भाई मुशीर ने छोटी उम्र में बड़ा कमाल कर दिया

Sarfaraz Khan के छोटे भाई Musheer Khan ने Mumbai vs Baroda रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा है. मुशीर पारी के अंत तक नॉट आउट रहे. एक अद्भुत रिकॉर्ड भी बनाया है.

Advertisement
Sarfaraz khan, Musheer khan, Ranji Trophy
सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में दोहरा शतक जड़ा (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
24 फ़रवरी 2024 (Updated: 24 फ़रवरी 2024, 06:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में कमाल की बैटिंग की. जिसके बाद उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है. अब सरफराज के बाद उनके छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने भी कमाल कर दिया है. मुंबई की तरफ से खेलते हुए मुशीर ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा (Mumbai  vs Baroda) के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा है.

करियर का चौथा फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे मुशीर ने मैच के दूसरे दिन अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 357 गेंद पर 203 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें 18 चौके शामिल रहे. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने पहली पारी में 384 रन बनाए. मुशीर की ये पारी इसलिए भी खास रही कि क्योंकि एक समय मुंबई की आधी टीम 142 रन तक सिमट गई थी. हालांकि मुशीर ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने छठे विकेट के लिए हार्दिक तमोरे के साथ मिलकर 181 रन की बेहतरीन पार्टनरशिप की. इसके बाद भी उन्होंने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 384 रन तक पहुंचा दिया. तमोरे ने 248 गेंद पर 57 रन बनाए.

मुशीर का कमाल

मुशीर 18 साल 362 दिन की उम्र में मुंबई की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं. मुंबई के लिए ये रिकॉर्ड पूर्व इंडियन ओपनर वसीम जाफर के नाम है. जिन्होंने 18 साल 262 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था. जाफर ने 1996-97 रणजी सीजन में सौराष्ट्र के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई थी.

ये भी पढ़ें: रणज़ी ना खेलने वाले ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लगेगी करोड़ों की चपत!

अंडर-19 विश्व कप में किया था कमाल

इस मैच में बल्ले से कमाल करने वाले मुशीर ने इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान सात मैच में 60 की औसत से कुल 360 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया था. वो इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे थे.

वीडियो: IPL शूट से लीक हुए ऋषभ पंत, KL राहुल, हार्दिक पंड्या और श्रेयस के वीडियो, देखे क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement