भारत एशिया कप का बायकॉट करेगा? पाकिस्तान नहीं ये देश है वजह
एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाली है. हालांकि, भारत बैठक में हिस्सा लेने वहां नहीं जाना चाहता.

एशिया कप 2025 के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक में हिस्सा लेने ढाका नहीं जाएगा. अगर वेन्यू नहीं बदला जाएगा तो भारत बैठक में हिस्सा नहीं लेगा और हो सकता है कि फिर वो टूर्नामेंट का ही बायकॉट करे. छह टीमों के इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में होने की खबरें थी.
BCCI ने नहीं जाना चाहता ढाका24 जुलाई को ACCसी की बैठक होनी है. इस बैठक का आयोजन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होना है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को इस बारे में जानकादारी दे दी है कि वो बैठक का हिस्सा नहीं होंगे. बोर्ड ने भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक रिश्तों में आए तनाव के कारण ये फैसला लिया है.
BCCI ने साफ कर दिया अपना रुखभारत के अलावा श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान ने भी यही वजह देकर ढाका जाने से इनकार किया है. सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया,
भारत पर दबाव बनना चाहते हैं मोहसिन नकवीBCCI ने ACC और अध्यक्ष नकवी, दोनों को अपना रुख साफ तौर पर बता दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से वेन्यू में बदलाव का अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
कई क्रिकेट बोर्ड्स के विरोध के बावजूद ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ढाका में ही मीटिंग कराने पर अड़े हैं. माना जा रहा है कि वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो एशिया कप से जुड़े मामलों को लेकर भारत पर दबाव बनाना चाहते हैं. एक अन्य सूत्र ने ANI से कहा,
एशिया कप तभी हो सकता है जब बैठक का स्थल ढाका से बदला जाए. ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी बैठक के लिए भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनसे बैठक स्थल बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अगर मोहसिन नकवी ढाका में बैठक करते हैं, तो बीसीसीआई किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करने के लिए तैयार रहेगा.
यह भी पढ़ें - रहाणे ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए जो सुझाया, उस बारे में गिल और गंभीर ज़रूर सोचेंगे
ACC के संविधान के मुताबिक, ढाका में होने वाली बैठक में प्रमुख सदस्य बोर्ड्स की भागीदारी के बिना लिया गया कोई भी निर्णय अमान्य माना जा सकता है. इससे एशिया कप की मेजबानी की चिंताएं बढ़ गई हैं. दो साल पहले जब पिछला एशिया कप आयोजित हुआ था तब भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद श्रीलंका को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर चुना गया था.
वीडियो: सुंदर की इस बात ने इंग्लैंड को जीत के लिए किया प्रेरित, क्रिकेटर का बड़ा दावा!