The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने कहा, पंत का शतक सिर्फ एक तुक्का है!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ ने टीम इंडिया के स्टार ऋषभ पंत को लेकर एक बयान दिया है.

Advertisement
Rishabh Pant. Photo: AP
ऋषभ पंत. फोटो: AP
font-size
Small
Medium
Large
2 जुलाई 2022 (Updated: 2 जुलाई 2022, 01:37 IST)
Updated: 2 जुलाई 2022 01:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ ने टीम इंडिया के स्टार ऋषभ पंत को लेकर एक बयान दिया है. आसिफ का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ़ लगाया पंत का शतक एक तुक्का है क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी में बहुत सारी तकनीकी खामियां हैं. मोहम्मद आसिफ ने भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक वीडियो एनालिसिस में कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने बेहद खराब गेंदबाज़ी की और पंत को बेवजह मौके दिए. जिसकी वजह से वो इस मैच में शतक बनाने में कामयाब हो सके.

मोहम्मद आसिफ ने कहा,

'पंत ने कोई भी करामात नहीं किया है, ये पूरी तरह से अंग्रेज़ गेंदबाज़ों की गलती थी. उनकी बल्लेबाज़ी में बहुत सी तकनीकी खामियां थीं. उनका बायां हाथ बिल्कुल भी काम नहीं कर पा रहा था. इसके बावजूद भी वो शतक बनाने में कामयाब हुए. क्योंकि इंग्लिश गेंदबाज़ों ने उनकी कमज़ोरी वाले इलाके में गेंदबाज़ी नहीं की.'  

आसिफ ने इंग्लैंड के द्वारा की गई गलतियों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि आखिर गेंदबाज़ी में किन गलतियों के चलते भारत 416 रन बनाने में कामयाब रहा. उन्होंने कहा,

'मैं किसी एक का नाम नहीं लेना चाहूंगा लेकिन इंग्लैंड ने बहुत सारी गलतियां कीं. जब जडेजा और पंत बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो वो लेफ्ट आर्म स्पिनर को ले आए. उस स्थिति में गेंदबाज़ी के लिए वो एक सही विकल्प नहीं था.'

हालांकि इस बयान के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो पंत के खिलाफ़ नहीं हैं. उन्होंने कहा,

'मैं पंत के खिलाफ़ नहीं हूं. लेकिन जब विरोधी टीम ऐसी गलतियां करती हैं तो आपको बड़ी पारी खेलने में एक मदद ज़रूर मिलती है.'

आसिफ ने कुछ साल पहले विराट कोहली की तकनीक पर जो बयान दिया था. उसे फिर ये याद करते हुए उन्होंने कहा कि वही परेशानी पंत के साथ भी है. उन्होंने विराट पर कहा,

'मैंने कुछ साल पहले विराट कोहली की तकनीकी खामी के बारे में बताया था लेकिन लोगों ने मेरी आलोचना करना शुरू कर दिया. अब आप देख सकते हैं उन्होंने लंबे वक्त से शतक नहीं बनाया है. मुझे कोहली को बैटिंग करते देखना पसंद है क्योंकि वो एक बड़े कद के खिलाड़ी हैं. लेकिन तकनीकी रूप से उन्हें कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है.'

मोहम्मद आसिफ के कमेंट के अलावा अगर मैच की बात करें तो एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन पहले भारतीय टीम 416 रन बनाकर ऑल-आउट हुई. ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के शतक के अलावा आखिर में जसप्रीत बुमराह की आतिशी 31 रन की पारी से भारत ने ये स्कोर हासिल किया.

इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की. उन्होंने इंग्लैंड की टीम के पांच विकेट 84 रन पर गिरा दिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ी में भी कमाल किया है और तीन विकेट अपने नाम किए हैं. 

पंत के फैन्स ने उन्हें क्या करते देख लिया?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement