The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड वाले जिस बात के लिए बेईमानी पर उतर आए, रोहित ने उसी पर दिल जीत लिया

IND vs ENG रांची टेस्ट मैच के दौरान जहां इंडियन कैप्टन Rohit Sharma ने खेल भावना का बढ़िया उदाहरण दिया. वहीं, इंग्लिश टीम ने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दीं.

Advertisement
England cricket, IND vs ENG, Ben Foakes
यशस्वी जयसवाल के ड्रॉप कैच का भी इंग्लिश टीम की तरफ से जश्न मनाया गया (AP/X)
pic
रविराज भारद्वाज
24 फ़रवरी 2024 (Updated: 24 फ़रवरी 2024, 07:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) रांची टेस्ट मैच के दौरान जहां इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खेल भावना का बढ़िया उदाहरण दिया, वहीं इंग्लिश टीम ने खेल भावना की धज्जियां उड़ा दीं. दरअसल इस मैच के दौरान जो रूट (Joe Root) के कैच पर संशय को लेकर रोहित ने इसे थर्ड अंपायर से चेक कराने का इशारा किया. वहीं, बारी जब इंडियन टीम के बैटिंग की आई तो यशस्वी के ड्रॉप कैच को भी इंग्लिश टीम की तरफ से क्लेम करने की पूरी कोशिश की गई. जिसके बाद फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए इंग्लैंड टीम की क्लास लगाई है.

IND vs ENG मैच में हुआ क्या था?

हुआ यूं कि इंडियन इनिंग का 20वां ओवर चल रहा था. और ये ओवर डाल रहे थे ओली रॉबिन्सन. ओवर की लास्ट बॉल पर यशस्वी जायसवाल के बल्ले का एज लगा और गेंद विकेट कीपर बेन फोक्स की तरफ चली गई. फोक्स ने जिस तरह जश्न मनाया, लगा कि उन्होंने क्लीन कैच लिया है. और इसमें उनका साथ दिया स्लिप में खड़े जो रूट ने. हालांकि अंपायर को कैच को लेकर संशय था और उन्होंने इसका फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया.

जब थर्ड अंपायर रिप्ले देख रहे थे, तभी इंग्लैंड की टीम अचानक विकेट का जश्न मनाने लगी. क्योंकि गेंद ने बल्ले का एज लिया था जो कि रिप्ले में साफ दिखा... मगर उनकी खुशी कुछ देर में ही ठंडी पड़ गई, जब थर्ड अंपायर ने यशस्वी को नॉटआउट करार दिया. थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद फॉक्स के दस्तानों में जाने से पहले जमीन से टकरा गई थी.

ये भी पढ़ें: रोहित के आउट होने पर 'बार्मी आर्मी' वाले ले रहे थे मजे, इंडियन फैन्स ने सबके सामने कसकर हड़का दिया!

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद फैन्स, इंग्लिश टीम से नाराज नजर आए. एक यूजर ने लिखा,

“इंग्लैंड की तरफ से ये बिल्कुल क्लासलेस है. इस बार वे नैतिक रूप से भी हार गये हैं.”

एक और यूजर ने लिखा,

“ये सेलिब्रेट क्यों कर रहे हैं? क्या यही इनकी खेल भावना है?”

एक और यूजर ने लिखा, 

“इंग्लैंड की ये हरकत पुरानी है.”

एक और यूजर ने लिखा,

“इंग्लैंड की टीम हमेशा चीटिंग करती है, इसमें कुछ नया नहीं है.”

पर Rohit Sharma ने दिखाई खेल भावना

इसी मैच में इंग्लैंड की इनिंग के 102वें ओवर के दौरान इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने खेल भावना का शानदार परिचय दिया. कुलदीप यादव की तरफ से डाले गए इस ओवर में गेंद रूट के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े रोहित की तरफ गई थी. रोहित ने गेंद को लपक लिया था, लेकिन उन्हें इस कैच को लेकर डाउट था. ऐसे में उन्होंने अपील करने के बजाए रिप्ले चेक करने का इशारा किया. रिप्ले देखने पर थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद रोहित के हाथों में पहुंचने से पहले ही जमीन पर टप्पा खा गई थी. ऐसे में रूट को नॉट आउट दिया गया.

ये भी पढ़ें:- इधर हम सरफराज-सरफराज करते रहे, उधर छोटे भाई मुशीर ने छोटी उम्र में बड़ा कमाल कर दिया

मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट हो गई. जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं. कुलदीप यादव 17 और ध्रुव जुरेल 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

वीडियो: मुंबई इंडियन्स को जिताने वाली Sajeevan Sajana के बारे में Jemimah ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement