The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Harmanpreet Kaur and Laura Wolvaardt before final clash of womens world cup 2025

'हार का पता है, अब जीत का...' वर्ल्ड कप फाइनल से पहले क्या बोलीं हरमनप्रीत?

भारत और साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ नवी मुंबई में 2 नवंबर को ICC Womens World Cup 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने पसीना बहाया. वहीं, दोनों टीमों की कप्तान Harmanpreet Kaur और Laura Wolvaardt ने इस मैच को लेकर काफी कुछ कहा है.

Advertisement
Harmanpreet Kaur, Laura Wolvaardt, INDWvsSAW
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और लॉरा वोलवॉर्ट. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 नवंबर 2025 (Updated: 1 नवंबर 2025, 02:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वीमेंस क्र‍िकेट के इतिहास में 2 नवंबर 2025 बहुत खास होने वाला है. ये कई मायनों में खास है. पहला ये कि इस दिन हमें एक नया चैंपियन मिलने वाला है. 1973 में शुरू हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 7, इंग्लैंड ने 4 और न्यूजीलैंड ने एक बार बाजी मारी है. 12 वर्ल्ड कप के बाद ये पहली बार है जब फाइनल में न तो ऑस्ट्रेलिया है और न ही इंग्लैंड.

भारतीय टीम तीसरा फाइनल खेल रही है, लेकिन साउथ अफ्रीका का ये पहला फाइनल है. यही कारण है कि दोनों ही टीम इस अवसर को गंवाना नहीं चाहती है. एक तरफ भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा है कि वो हार का दुख जानती हैं, इसलिए इस बार जीत का स्वाद चखना चाहती हैं.

वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवॉर्ट (Laura Wolvaardt) ने भी कहा है कि उनकी टीम ये जानती है कि भारतीय टीम बहुत मजबूत है, इसलिए वो ये याद करकर नहीं खेलेगी कि लीग स्टेज में उन्होंने भारत को हराया था. आइए अब विस्तार से जानते हैं कि इस अहम मुकाबले से पहले दोनों कप्तानों ने क्या कुछ कहा है.

भारतीय कप्तान ने क्या कहा?

पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने को आतुर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर कई बार हार के गम को झेला है. इसलिए उनकी टीम 2 नवंबर को जीत का स्वाद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है. 
हरमनप्रीत ने कहा,

हार के बाद क्या फीलिंग होती है वह हमें अच्छी से पता है, लेकिन हम जीतने के बाद की खुशी का लुत्फ उठाने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि ये दिन हमारे लिए विशेष होगा. हम अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे. अभी तक काफी कड़ी मेहनत की है. अब यह अपना सब कुछ झोंक देने के बारे में है.

उन्होंने घरेलू सरजमीं पर विश्व कप फाइनल में पहुंचने को टीम के लिए गर्व का मौका करार देते हुए कहा,

यह हम सब के लिए गर्व का क्षण है. मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पिछले दो मैचों में खेला है, उससे पूरे देश को हमारे प्रदर्शन पर गर्व होगा. यह बड़ा मैच है. इसके साथ ही हम इस मौके का लुत्फ उठाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : पचासे के साथ पंत का कमबैक, पैर में दर्द हुआ, फिर भी अंत तक डटे रहे

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने क्या कहा?

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवॉर्ट ने फाइनल से पहले कहा कि उनकी टीम ने लीग चरण में भारत को जरूर हराया था. लेकिन, खिताबी मुकाबले का माहौल बिल्कुल अलग स्तर का होगा. वोलवॉर्ट ने कहा,

नॉकआउट स्टेज लीग स्टेज से पूरी तरह अलग है. हमने देखा है कि लोग नॉकआउट मैचों में कुछ बहुत खास करने में सक्षम होते हैं जैसा कि हमने जेमी से देखा था. हम अब लीग चरण में भारत के खिलाफ मिली जीत के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमें वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. भारत एक बहुत मजबूत टीम है. उनकी टीम शानदार जीत के साथ यहां आई है. इसलिए उनका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा होगा.

उन्होंने कहा कि स्टेडियम भारतीय दर्शकों से पटा पड़ा होगा और ऐसे में उनके लिए परिस्थितियां और मुश्किल होंगी. उन्होंने कहा,

दर्शक भारत समर्थन कर रहे होंगे, शायद पूरा स्टेडियम भरा हुआ हो. यह एक बहुत मुश्किल मैच होने वाला है. यह एक बहुत ही रोमांचक अवसर होगा, लेकिन भारत पर भी दबाव होगा.

दोनों टीमों ने की प्रैक्टिस 

भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से एक दिन पहले हल्के अभ्यास के साथ थकान से उबरने पर ध्यान दिया. वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स ने बैटिंग और फील्डिंग प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन दोपहर में फुटबॉल के साथ ‘वार्म अप’ से शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए और लगभग एक घंटे के अंतराल के बाद फिर से मैदान पर लौटे.

भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में सबसे ज्यादा बैटिंग प्रैक्टिस शेफाली वर्मा ने किया. स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल भी नेट सेशन में ब‍ैटिंग में हाथ आजमाते दिखीं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवॉर्ट, एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स और नादिन डि‍ क्लार्क ने थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट्स के अलावा लोकल बॉलर्स के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की. भारतीय टीम ने इससे पहले 31 अक्टूबर को रेस्ट किया था जबकि साउथ अफ्रीका का प्रै‍क्टिस सेशन बारिश के कारण प्रभावित हुआ था. 

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाली जेमिमा रोड्र‍िग्स कौन है? जान लीजिए उनकी कहानी

Advertisement

Advertisement

()