तेवतिया से किसने कहा, 'ट्वीट नहीं परफॉर्मेंस पर ध्यान लगाओ'
ग्रीम स्मिथ ने राहुल तेवतिया को सलाह दी है कि वो अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालने के बजाए अपने खेल को और बेहतर करें.

साउथ अफ्रीका के साथ 2-2 से सीरीज़ ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के साथ T20 सीरीज़ खेलेगी. दो मैच की सीरीज़ 26 जून से शुरू होगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने एक ट्वीट किया थी. इस पर साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने राहुल तेवतिया को सलाह दी है कि वो अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालने के बजाए अपने खेल को और बेहतर करें. उन्होंने ये भी कहा कि आगे से कभी भी सेलेक्शन नहीं होने पर इस तरह से करना ठीक नहीं है.
IPL के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज़ के लिए राहुल तेवतिया का टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ. लेकिन उसमें भी राहुल तेवतिया का नाम नहीं है. इस बात से हताश होकर तेवतिया ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया. जिस पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं.
तेवतिया ने आयरलैंड दौर के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बाद लिखा,
'उम्मीदें दर्द देती हैं.'
टीम इंडिया के आयरलैंड के साथ मैच के लिए 17 सदस्यों के नाम का ऐलान हुआ है. हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान बने. जबकि संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और राहुल त्रिपाठी जैसे IPL के स्टार्स को टीम में वापसी का मौका मिला. लेकिन तेवतिया को टीम में जगह नहीं मिला.
राहुल तेवतिया पिछले लंबे से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL 2022 में भी वो विनिंग टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेले थे. जहां पर उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट और 30 की बैटिंग एवरेज से 217 रन बनाए. तेवतिया को उम्मीद थी कि रोहित, विराट, राहुल जैसे बड़े नामों की गैर-हाज़िरी में उन्हें भारतीय दल में मौका मिल सकता है. लेकिन उनका नाम 17 खिलाड़ियों में भी नहीं आया.
इसके बाद ग्रीम स्मिथ ने तेवतिया को सलाह देते हुए कहा,
'भारत के पास बहुत सारे टैलेंटिड खिलाड़ी हैं. कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कंडीशन को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर खिलाड़ियों को चुन लिया होगा. इसलिए यहां बैठकर कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है. हम सभी जानते हैं उन्होंने (राहुल तेवतिया) अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम के लिए जो कम्पटीशन है वो बहुत तगड़ा है.'
स्मिथ ने आगे कहा,
'मैं उन्हें सिर्फ यही कहूंगा कि वो ट्विटर से दूर रहें और अपने खेल पर ध्यान लगाएं और परफॉर्म करें. कोशिश करें कि अगली बार जब टीम का ऐलान हो तो उन्हें कोई भी टीम से बाहर ना रख पाए. वो उस दरवाज़े को तोड़कर अपनी जगह बनाएं.'
स्मिथ के साथ ही सुनील गावस्कर ने भी राहुल तेवतिया पर अपनी बात रखी है. उन्होंने भी तेवतिया के ना चुने जाने पर हैरानी जताते हुए उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है. गावस्कर ने कहा,
'राहुल तेवतिया को आयरलैंड टूर पर भारतीय टीम में होना चाहिए था. उन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने चतुराई से बैटिंग की. कोई व्यक्ति अगर इस तरह का टेम्परामेंट दिखाता है उसे कम से कम 16वें सदस्य(एक अतिरिक्त खिलाड़ी) के रूप में ही टीम में होना चाहिए.’
गावस्कर ने आगे राहुल तेवतिया से कहा,
'मैं राहुल तेवतिया से कहूंगा, देखो, आपका चयन नहीं हुआ, इससे खुद को निराश न होने दें. मेहनत करें और आप वहां (भारतीय टीम में) होंगे.’
भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ के बाद इंग्लैंड के साथ भी T20 सीरीज़ खेलेगी. जिसके लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है.