The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Arshdeep Singh shows why he is better than Harshit Rana Tim David and Marcus Stoinis catch drop

ड्रॉप करने वालों को अर्शदीप ने बताई अपनी अहमियत, गंभीर ने हर्षित को बैठाया तो संजू-कुलदीप को भी बाहर किया

मेलबर्न में हार के बाद अब होबार्ट में टीम इंडिया को सीरीज में वापसी के लिए मैदान पर सबसे बड़ा टारगेट चेज करना होगा. Arshdeep Singh और Varun Chakravarthy की ओर से शुरुआती झटके देने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को Tim David और Marcus Stoinis ने मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया.

Advertisement
Arshdeep Singh, Marcus Stoinis, Tim David
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटक लिए. (फोटो-AFP)
pic
सुकांत सौरभ
2 नवंबर 2025 (Published: 03:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेलबर्न में मिली हार के बाद टीम इंडिया होबार्ट में वापसी पर नज़र बनाए हुए है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत ये है कि मेलबर्न में कहर बरपाने वाले जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया में भी तीन बदलाव हुए हैं. मैच में हर्षि‍त की जगह अर्शदीप, संजू की जगह जितेश और कुलदीप की जगह सुंदर को ख‍िलाया गया है. सबसे बड़ी बात ये रही कि पूरे दौरे पर पहली बार टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जीता.

इसके बाद कप्तान सूर्या ने बॉलिंग चुनी. अर्शदीप ने शुरुआती झटके भी दे दिए. मिडिल ओवर्स में वरुण ने भी एक ही ओवर में दो विकेट निकाले. लेकिन, पहले टिम डेविड और फिर मार्कस स्टोइनिस ने तेजतर्रार फ‍िफ्टी लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थ‍िति में पहुंचा दिया. अंत में मैथ्यू शॉर्ट ने भी हाथ खोले और टीम इंडिया को 187 रनों का टारगेट दे दिया. कमाल की बात ये है‍ कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार अर्शदीप और बुमराह एक साथ खेले. 

अर्शदीप ने मौका मिलते दिखाया दम

अर्शदीप ने मौका मिलते दिखा दिया कि क्यों वो टी20 में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बॉलर हैं. उन्होंने शुरुआती दो ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दे दिए. साथ ही अंतिम ओवर में भी सेट स्टोइनिस को चलता किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने. इसमें भारत के ख‍िलाफ खतरनाक बैटिंग करने वाले ट्रे‍वि‍स हेड का व‍िकेट भी शामिल है. शुरुआती दोनों टी20 मुकाबले में अर्शदीप की जगह हर्षि‍त राणा को ख‍िलाया गया था. इसे लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर की भी काफी आलोचना हुई थी क्योंकि अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में इंडिया के हाईएस्ट विकेटटेकर हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें शुरुआती दोनों मैच में नहीं खि‍लाया गया था. हालांकि, इस मैच में उन्हें ख‍िलाया गया तो संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि वॉश‍िंगटन सुंदर को ख‍िलाने के बावजूद उन्हें बॉलिंग नहीं दी गई. 

ये भी पढ़ें : 'हार का पता है, अब जीत का...' वर्ल्ड कप फाइनल से पहले क्या बोलीं हरमनप्रीत?

डेविड की धुआंधार बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो झटके लगने के बावजूद बहुत फर्क नहीं पड़ा. बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलने वाले टिम डेविड के लिए होबार्ट होम ग्राउंड जैसा ही है. पहली बॉल से ही उन्हें देखकर यही लगा कि वो पूरी तरह से मैच में सेट होकर आए हैं. महज 23 बॉल्स में उन्होंने फि‍फ्टी जड़ दी. हालांकि, दूसरी तरफ से कप्तान मार्श और ओवन दोनों को वरुण ने आउट कर दिया, पर इसके बाद स्टोइनिस ने डेविड का पूरा साथ दिया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. हालांकि, 13वें ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का जड़ने की कोशि‍श में डेविड ने लॉन्ग ऑफ पर खड़े तिलक वर्मा को कैच थमा दिया. टिम ने इस दौरान महज 38 बॉल्स में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बना दिए. बुमराह ने छठे ओवर में ही डेविड को फंसा लिया था, लेकिन सुंदर ने पॉइंट पर कैच ड्रॉप कर दिया. तब टिम सिर्फ 20 रन पर बैटिंग कर रहे थे.

स्टोइनिस ने भी की शानदार बैटिंग

टिम डेविड की तरह ही मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त बैटिंग की. उन्होंने 39 बॉल्स में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. 18वें ओवर में ही अर्शदीप ने स्टोइनिस को पहली बॉल पर फंसा लिया था. रिंकू ने शानदार डाइव लगाते हुए कैच भी लपका. लेकिन, थर्ड अंपायर का मानना था कि वो बॉल ग्राउंडेड हो गई थी. इसके बाद स्टोइनिस ने इस ओवर में अर्शदीप के ख‍िलाफ तीन चौके जड़ दिए. हालांकि, इसके बाद अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह की ही बॉल पर लॉन्ग ऑन पर रिंकू ने ही उनका कैच लपककर पारी का अंत किया. 

वीडियो: काउंटी क्रिकेट में अर्शदीप की बॉलिंग देख फैन्स ने इंडियन टीम की सेलेक्शन पर उठाए सवाल

Advertisement

Advertisement

()