मां ने फुटबॉलर बनने से रोका, बेटे ने 100 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड बना दिया!
रोनाल्डो और सुनील छेत्री का जबरा फैन है ये एथलीट.

एथलेटिक्स में पिछले कुछ समय से भारतीय खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. आए दिन कोई ना कोई सितारा नई बुलंदियों को हासिल कर रहा है. और ऐसे सितारों में अब अमलान बोरगोहेन (Amlan Borgohain) का नाम भी जुड़ गया है. अमलान ने 100 मीटर की रेस में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. महज़ 10.25 सेकेंड में उन्होंने 100 मीटर की दूरी माप छह साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
असम के रहने वाले 24 साल के इस एथलीट ने रायबरेली में हुई इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ये कमाल किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ओडिशा के अमिय कुमार मलिक के नाम था. उन्होंने साल 2016 में 10.26 सेकेंड का समय निकाल नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. अब अमलान ने उनसे 0.1 सेकेंड कम का समय निकाल उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
100 मीटर की रेस में इससे पहले अमलान ( Amlan Borgohain) का पर्सनल बेस्ट 10.34 सेकेंड का रहा था. जो उन्होंने पिछले साल वारंगल में आयोजित नेशनल ओपन में बनाया था. अमलान ने अपने पिछले समय में 0.9 सेकेंड का सुधार कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके अलावा 200m का नेशनल रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर है. जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए नेशनल फेडरेशन कप के दौरान बनाया था. अमलान ने 200 मीटर की दूरी रिकॉर्ड 20.52 सेकेंड में तय की थी.
# जांच के बाद AFI करेगा रिकॉर्ड की पुष्टिहालांकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ इस रिकॉर्ड की पुष्टि करने से पहले सभी चीजों की जांच करेगा. जिसमें सभी रिपोर्ट्स, फोटो फिनिश इमेज, विंड स्पीड रिपोर्ट, डोप टेस्ट रिपोर्ट शामिल है. AFI टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष स्टेनली जोन्स ने स्पोर्टस्टार से कहा,
# World Championships के लिए करनी होगी मेहनत‘मैं सभी रिपोर्ट्स, फोटो फिनिश इमेज, विंड स्पीड रिपोर्ट, डोप टेस्ट रिपोर्ट इन सबका इंतजार कर रहा हूं. जिसको देखने के बाद ही हम इस रिकॉर्ड की पुष्टि कर पाएंगे.’
नेशनल रिकॉर्ड बनाने के बावजूद अमलान को फिलहाल को अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए और मेहनत करनी होगी. बुडापेस्ट में होने वाले इस टूर्नामेंट में 100 मीटर की रेस के लिए क्वॉलिफिकेशन टाइम 10 सेकेंड रखा गया है. ऐसे में अमलान को एंट्री के लिए अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना होगा.
# फुटबॉलर बनना चाहते थे Amlanजानने लायक है कि 100 और 200 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर अमलान की दिलचस्पी शुरू से इस खेल में नहीं थी. बचपन में उनका सपना एक फुटबॉलर बनने का था. वो सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और सुनील छेत्री के जबरे फैन हैं. हालांकि लगातार चोटिल होने के कारण उनकी मां ने उनसे फुटबॉल छोड़ने को कहा था. द इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. अमलान ने कहा था,
‘फुटबॉल खेलते समय मैं बहुत बार चोटिल हो रहा था और मेरी मां को यह पसंद नहीं आया. इस वजह से मुझे उन्होंने फुटबॉल खेलने से रोक दिया था. जिस कारण मुझे फुटबॉल से दूर जाना पड़ा. जो कि एक कठिन निर्णय था.’
फुटबॉल छोड़ने के बाद अमलान ने एथलेटिक्स की तरफ रुख किया. साल 2019 में एक टूर्नामेंट के दौरान भुवनेश्वर में एथलेटिक्स हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के मुख्य कोच जेम्स हिलियर ने उनके टैलेंट को पहचाना और उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में शामिल कर लिया. जिसके बाद से उनकी देखरेख में ही अमलान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ये मुकाम हासिल किया है.
एशिया कप 2022: बाबर आजम ने मैच से पहले टीम इंडिया की तारीफ में क्या कहा?