The Lallantop
Advertisement

बड़े-बड़े लोग सपना देखते रह गए, 16 साल के इस छोरे ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया

और सौरभ ने न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता है, बल्कि एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी बनाया है.

Advertisement
Img The Lallantop
सौरभ चौधरी ने 240.7 अंकों के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता (रॉयटर्स फोटो).
pic
मनदीप
21 अगस्त 2018 (Updated: 21 अगस्त 2018, 09:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडोनेशिया की राज़धानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत को अपना तीसरा गोल्ड मेडल हासिल हुआ. निशानेबाजी में सौरभ चौधरी ने पुरुषों के 10 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए सोने पर निशाना लगाया. इसी इवेंट में अभिषेक वर्मा ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. सौरभ ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ इवेंट में 240.7 अंक हासिल कर एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी बनाया है. इसी इवेंट में अभिषेक वर्मा ने 219.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल देश की झोली में डाला. सौरभ क्वॉलिफिकेशन राउंड में भी 586 अंकों के साथ टॉप पर थे और अभिषेक छठे स्थान पर थे.

सिर्फ 16 साल के हैं सौरभ

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के कलिना गांव में जन्मे सौरभ के पिता जगमोहन सिंह किसान हैं. गांव में उनकी चार-पांच एकड़ की खेती है. सौरभ के मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि वो महज़ 16 के हैं. अभी वो 10वीं क्लास में हैं और शूटिंग उन्होंने तीन साल पहले 2015 में ही शुरू की.

2018 का साल सौरभ के लिए खास रहा. इस साल उन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप में तीन गोल्ड मेडल जीते और अब उन्होंने ओलंपिक के बाद सबसे मुश्किल माने जाने वाले एशियाड में वो कमाल कर दिखाया है, जिसका सपना बड़े-बड़े शूटर देखते हैं. सौरभ बागपत के वीर शाहमल राइफल क्लब में कोच अमित श्योराण की देखरेख में अभ्यास करते हैं. मशहूर शूटर रहे जसपाल राणा भी सौरभ को समय-समय पर सलाह देते रहे हैं.

सौरभ के गोल्ड जीतने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 50 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है. केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सौरभ को ट्विटर पर बधाई दी.


ये भी पढ़ें:

इंडोनेशिया को जिस मैच में 17-0 से हराया, उसमें पाकिस्तान का एकाधिकार भी ख़त्म किया

जानिए बजरंग पुनिया के गोल्ड अलावा भारत को क्या मिला है एशियाड में

फोगाट परिवार एक बार फिर कह रहा है- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?

जब घर में खाना न हो, कुश्ती लड़कर पैसे कमाने पड़ें, तब जाकर कोई बजरंग पूनिया बनता है

वीडियो भी देखें: नरेंद्र मोदी ने इस तरह दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement