The Lallantop
Advertisement

आसिम रियाज के ट्वीट को शहनाज गिल के डांस वीडियो से जोड़ लोगों ने उन्हें सुना डाली

पूछा- शहनाज़ गिल का डांस वीडियो आसिम रियाज़ को क्यों नहीं भाया?

Advertisement
Img The Lallantop
शहनाज़ के सपोर्ट में डेढ़ लाख से भी ज़्यादा ट्वीट्स हुए
font-size
Small
Medium
Large
28 दिसंबर 2021 (Updated: 28 दिसंबर 2021, 05:15 IST)
Updated: 28 दिसंबर 2021 05:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शहनाज़ गिल. टीवी ऐक्ट्रेस हैं. रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रही हैं. दर्शकों ने बिग बॉस के सीज़न 13 में शहनाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया था. इस साल 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से देहांत हो गया. तब से शहनाज़ का पब्लिकली दिखना कम हो गया. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका किसी फंक्शन में नाचते हुए एक वीडियो आया, जिसने एक नया हो-हल्ला पैदा कर दिया है.

क्या बवाल हो गया?

सिद्धार्थ शुक्ला के गुज़रने के बाद शहनाज़ बिल्कुल टूट गईं. उनके पिता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि शहनाज़ ने उनसे कहा था कि सिद्धार्थ ने उनकी बांहों में दम तोड़ा. ऐसे में वो कैसे जी पाएंगी! सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज़ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बेसुध गाड़ी में बैठी नज़र आ रही थीं. उस दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट जसलीन मथारू भी उनसे मिलने गई हुई थीं. जसलीन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शहनाज़ की हालत बहुत ख़राब थी.
अब लगता है शहनाज गिल अपने सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हैं. अभी हाल ही में उनको अपने मैनेजर की सगाई में डांस करते हुए देखा गया. यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ. शहनाज के फ़ैन्स लंबे समय के बाद उनको ख़ुश देखकर बहुत ख़ुश हुए. इस बीच बिग बॉस 13 के प्रतिभागी रहे आसिम रियाज़ का एक ट्वीट वायरल हुआ. इसमें उन्होंने कहा,
"कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं. लोग कितनी जल्दी अपनों को भूल जाते हैं. क्या बात है! क्या बात है!"

 



आसिम रियाज के इस ट्वीट को लोगों ने शहनाज़ गिल के डांस वीडियो से जोड़ लिया. कई लोगों ने आसिम को जवाब में लिखा कि उन्हें किसी को जज करने का कोई हक़ नहीं है. क्या शहनाज़ की कोई जिंदगी नहीं बची है? क्या वह अब कुछ ऐसा नहीं कर सकतीं जिसमें उन्हें ख़ुशी मिलती है?
आसिम रियाज़ के इस ट्वीट के बाद #ShameOnYouAsimRiaz ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. एक यूज़र ने लिखा,
"यह फालतू बात है. अगर कोई फिर से सामान्य जिंदगी जीने लगा, तो इसका मतलब यह नहीं कि वह उस इंसान को भूल गया है. समझना चाहिए कि कैसे कोई अपने दुख को संभाल रहा है."

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ShehnaazYouGoGirl

इस पूरे बवाल के बाद शहनाज़ के सपोर्ट में लोगों ने ट्वीट करना शुरू किया. डेढ़ लाख से भी ज़्यादा ट्वीट्स हुए. शहनाज गिल के क़रीबी दोस्त विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर शहनाज का वायरल वीडियो डालते हुए लिखा,
"दुख से निपटने का हर किसी का अपना तरीक़ा होता है. हम जब इस दुनिया में आते हैं तो केवल मां से नहीं जुड़ते, बल्कि पिता, भाई-बहन, दादा-दादी रिश्तेदार के बाद अपने दोस्तों और अपने गुरुओं से जुड़ते हैं. कोई रिश्ता किसी दूसरे से घनिष्ठ हो सकता है. इसका कोई पुख़्ता आधार नहीं है. जब आप एक रिश्ते को या किसी क़रीबी को खोते हैं, तो आप दूसरे की ख़ुशी का जश्न मनाना बंद नहीं कर देते. परिवार के किसी सदस्य को खोने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने सबसे अच्छे दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में केक ना काटें. कभी यह आपका पसंदीदा चॉकलेट हो सकता है, कभी आप भूखे हो सकते हैं और कभी इसका कारण यह भी हो सकता है कि आप ना चाहते हों कि आपके दोस्त को बुरा लगे. जीवन चलता है और ऐसे ही चलना चाहिए."

बचाव करने वाले भी लपेटे में आए

आसिम के कुछ क़रीबियों ने उनकी ओर से सफ़ाई देने की कोशिश की. लेकिन इससे बहुत फ़र्क़ नहीं पड़ा. आसिम की दोस्त हिमांशी खुराना ने भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. उन्होंने लिखा,
"इनको (आसिफ को ट्रोल कर रहे लोग) लगता है किसी की पर्सनल लाइफ़ नहीं हो सकती. दुनिया इनके इर्द गिर्द घूम रही है कि हम जो लिख रहे हैं इनके लिए लिख रहे हैं. अब बस यही रह गया है दुनिया में."



आसिम रियाज़
आसिम रियाज़ का स्पष्टीकरण

इसके बाद शहनाज़ के प्रशंसकों ने हिमांशी को भी ट्रोल कर दिया. आखिरकार आसिम ने सफाई देने की कोशिश की. अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए उन्होंने लिखा,
"मैंने पिछले महीने जम्मू के अपने एक बहुत क़रीबी मित्र को खो दिया था. फिर कुछ दिन पहले उसी ग्रुप के कुछ और दोस्तों को गोवा में पार्टी करते हुए देखा. तो मैंने ट्वीट उनको संबोधित करते हुए किया था, न कि आप जिसको सोच रहे हैं."
तो यहां आकर मामला ख़त्म हुआ. हम भी बात को और लंबा क्यों खींचें. खत्म करते हैं.
 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement