The Lallantop
Advertisement

Arranged Marriage और Love Marriage के नाम पर जो चल रहा है दिमाग सन्न करने वाला है!

सोशल मीडिया पर शादी को लेकर कुछ मीम्स ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
अरेंज मैरिज और लव मैरिज के नुकसान फायदों को लेकर हमेशा से कॉन्टराडिक्शन रहा है.
22 मार्च 2022 (Updated: 23 मार्च 2022, 07:14 IST)
Updated: 23 मार्च 2022 07:14 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'ऐ अम्मा, हम ओवर-एज हुए जा रहे हैं!' 'हमारी शादी नहीं हुई!' 'अभी तक हमारे साथ जितने भी लड़के पढ़ते थे, उनके चार-चार बच्चे हो गए हैं.' 'जिस भी घर में जाते हैं, एक बच्चा मेरी गोद में डाल देते हैं. बोलते हैं मामा आ गए मामा आ गए.' 'पूरे मामा का ठेका क्या हमने लिया है हिंदुस्तान में?' अपनी बहन को ससुराल विदा करते हुए विनोद फट पड़ता है, क्योंकि सालों पहले सेटल होने के बाद भी उसका परिवार उसकी शादी की ओर ध्यान ही नहीं दे रहा. विनोद को अपनी बढ़ती उम्र और दोस्तों के बढ़ते परिवार को लेकर इतना कॉम्पलेक्स फील हुआ कि उसका गम पूरे परिवार के सामने दर्द-ए-डिस्को की तरह बाहर आ गया. आपको कुछ याद आ रहा है. ये वो किस्सा है जो सालों पहले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक टीवी चैनल के शो में परफॉर्म करते हुए सुनाया था. अरेंज मैरिज के ये मीम बहुत कुछ कहते हैं पहले क्लियर कर दूं, आज हम किसी कॉमेडी शो के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रहे एक ट्रेंड की वजह से हमें ये शादी वाला कॉमेडी सीन याद आ गया. ट्रेंड 'अरेंज मैरिज' को लेकर चल रहा है. राजू श्रीवास्तव के किस्से वाले विनोद का अरेंज मैरिज का इंतजार ख़त्म हुआ या नहीं, ये तो हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन अरेंज मैरिज के डर को लेकर लोग अपनी दिल की बातें कैसे शेयर कर रहे हैं, देखिए.
एक फेसबुक यूज़र ने "arrange marriage is so scary what if he is..." लिखकर फिल्म कबीर सिंह के कबीर यानी शाहिद कपूर की फोटो शेयर की है.
कबीर सिंह कमेंट
ब्रेकिंग बेड कमेंट

 
इनका कहने का मतलब है कि अरेंज मैरिज डरावनी है. अगर आपका पति कबीर सिंह जैसा toxic masculinity वाला हो, जो अपनी पार्टनर को मारता है, चाकू की नोक पर एक लड़की को कपड़े उतारने के लिए कहता है, कामवाली बाई के हाथ से कांच का ग्लास टूटने पर उसे मारने के लिए दौड़ा लेता है.
एक और यूज़र ने फेसबुक पर पोस्ट किया-
 "arrange marriage is so scary what if he doesn’t know about breaking bad."

ब्रेकिंग बेड कमेंट

मतलब अरेंज मैरिज डरावनी है, अगर आपका पार्टनर ब्रेकिंग बैड जैसी वेब सीरीज के बारे में न जानता हो.
एक शख्स ने लिखा,
"arrange marriage is so scary what if she says mereko meems nahi pasand."

मेरे को मीम्स नहीं पसंद कमेंट

इनके लिए अरेंज मैरिज के डर का मतलब ही कुछ और है.
एक ट्विटर यूज़र ने ऐक्ट्रेस शहनाज़ गिल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
"arrange marriage is scary what if she is to possessive for you"
शहनाज गिल कमेंट
यूज़र कहना चाह रहे हैं कि अरेंज मैरिज डरावना है क्योंकि क्या हो अगर आपकी वाइफ़ पोज़ेसिव निकले.
एक ट्विटर यूज़र ने 'arrange marriage is scary what if she has' लिखा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाली दयाबेन की तस्वीर शेयर कर दी.

दयाबेन जेठालाल कमेंट

इस तस्वीर में दयाबेन के साथ उनके भाई सुंदर भी दिख रहे हैं. इनके इस पोस्ट का भावार्थ ये है कि अरेंज मैरिज डरावनी है अगर आपकी पत्नी का सुंदर जैसा भाई है. जो सीरीयल में किसी न किसी तरह अपने जीजा जी, यानी जेठालाल की आर्थिक चपत लगाता रहता है.
सोशल मीडिया पर अरेंज मैरिज के डर को एक्सप्रेस करने वालों की कमी नहीं है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मुद्दे पर भी घिनौनी बातें शेयर कर रहे हैं.
अब ये फेसबुक पोस्ट ही देख लीजिए इसमें लिखा है
"arrange marriage is so scary what if my dewar is more handsome than my husband."

देवर हैंडसम कमेंट

दूसरी पोस्ट देखिए इसमें लिखा है,
"arrange marriage is so scary what if my wife runs away with her boyfriend on our first night."

ब्वॉयफ्रेंड फर्स्ट नाइट कमेंट

अरेंज मैरिज पर लोग अब लोग खुलकर बोल रहे हैं. सबसे पहले हम समझ लेते हैं कि ये अरेंज मैरिज किस चिड़िया का नाम है. क्या है अरेंज मैरिज का सिस्टम? दरअसल, शादी के इस सिस्टम में लड़का और लड़की से ज्यादा दोनों के परिवार वालों की चलती है. परिवार वाले ही तय करते हैं कि उनके बच्चे शादी के काबिल हो गए हैं. उसके बाद शुरू होता है रिश्ता खोजने का सर्च ऑपरेशन, जो किसी दूर के रिश्तेदारों के जरिए कंप्लीट होता है. उसके बाद दोनों परिवारों की बैठकों का दौर शुरू होता है. जिसमें वो अपने-अपने उम्मीदवारों यानी अपने बच्चों की तारीफों के पुल बांधते हैं. कुंडली देखकर गुण मिलाए जाते हैं. फिर बात लेन-देन से शुरू होकर विवाह की शुभ तारीख पर खत्म होती है.
भारी-भरकम खर्चा होने के बाद दो ऐसे लोग शादी करते हैं, जो आपस में एक दूसरे को ना तो अच्छी तरह जानते हैं और ना ही समझते हैं. जबकि लव मैरिज में ठीक इसका उल्टा होता है. कपल्स एक दूसरे को समझने के बाद ही शादी का फैसला करते हैं. फिर बात मम्मी-पापा को मनाने पर आती है और फिर होती है शादी.
Whatsapp Image 2021 07 07 At 4.50.45 Pm
(सांकेतिक तस्वीर)

फिलहाल अरेंज मैरिज और लव मैरिज के नुकसान फायदों को लेकर हमेशा से कॉन्टराडिक्शन रहा है. लव मैरिज की तुलना में अरेंज मैरिज को काफी जोखिम भरा क्यों बताया जाता है, ये अच्छी तरह से समझने के लिए हमने साइकोलॉजिस्ट और मैरिज काउंसलर डॉक्टर शिवानी मिश्री साधु से बात की. उन्होंने कहा,
"अरेंज मैरिज की तरह लव मैरिज के भी नुकसान होते हैं. लड़का कैसा निकलेगा या लड़की कैसी निकलेगी या फिर परिवार कैसा होगा, इस बात का डर बना रहता है. लव प्राइमेरी फैक्टर नहीं होता, अरेंज मैरिज में. दो अजनबी मिलते हैं. उनको कभी उतना टाइम नहीं मिलता एक दूसरे को जानने का. "
आगे उन्होंने बताया,
"दूसरा फैक्टर ये होता है कि जब अरेंज मैरिज में रिश्ता जब टॉक्सिक हो जाता है. तब सेपरेशन मुश्किल होता है क्योंकि इंडियन फ़ैमिली में जैसा भी रिश्ता है आपको निभाना है. आपके ब्रेन को ट्रेन किया जाता है कि आप इस रिलेशनशीप से नहीं  निकल सकते. पर्सनल चॉइस की बहुत ज़्यादा आज़ादी नहीं होती अरेंज मैरिज के सेटअप में... जब शादी हो जाती है पार्टनर्स के आपस में जो ओपिनियन है, जो बिलीव्स होते हैं उनको परिवार में ज़्यादा तवज्जोह नहीं मिलती."
ऐसा नहीं है कि अरेंज मैरिज में ही शादी के बाद विवाद के हालात पैदा होते है लव मैरिज में भी कई तरह के कॉम्पिलिकेशन्स आते हैं उनकी वजहें जानने के लिए हमने काउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव ने कहा,
"सबसे महत्वपूर्ण वजह कल्चर है. सामने वाला दूसरे कल्चर या शायद दूसरे कास्ट से है. हमें लगता है हम बहुत आगे निकाल गए हैं लेकिन एक जनरेशन अब भी वहीं फंसा हुआ है. जो एक ही कल्चर में अपने बच्चों की शादी करना चाहते हैं. कई बार होता है कि पेरेंट्स शादी कर देते हैं लेकिन चूंकि दूसरा व्यक्ति या उसका परिवार अलग कल्चर से है तो वो उसे पूरी तरह से अपना नहीं पाते हैं... इसलिए ऐसा नहीं है कि लव मैरिज भी हर केस में सक्सेसफुल हो."
अरेंज मैरिज में कई बार बहुत से मिचमैच भी देखे जाते हैं जो उम्र के फासले से लेकर सोच में अंतर तक होते हैं. इसके बाद भी कई लोग अरेंज मैरिज को इसलिए प्रिफरेंस देते हैं क्योंकि वो इसे सोशली सेफ मानते हैं.
Whatsapp Image 2021 07 07 At 4.50.11 Pm
(सांकेतिक तस्वीर)

इसके पीछे ये सोच है कि अगर वो परिवार वालों की मर्जी से शादी करेंगे तो फ्यूचर में अपने पार्टनर से किसी अनबन की सिचुएशन में या किसी मुसीबत में उनके परिवार वाले उनका सपोर्ट करेंगे लेकिन लव मैरिज में ऐसी कंडीशन्स होने पर परिवार उनका साथ नहीं देगा. लव मैरिज में ऐसी इनसिक्योरिटीज़ पर डॉक्टर शिवानी मिश्री साधु ने बताया,
" ऐसा कई बार मैंने अपने थेरेपी के दौरान देखा है कि हसबेन्ड - वाइफ़ लव मैरिज करते हैं और उनकी शादी में दिक्कत आती है तो पेरेंट्स काफ़ी सपोर्टिव होते हैं. लेकिन ऐसा भी देखा गया है कि कपल्स को अपने दिमाग में ये इनसिक्योरिटी रहती है कि शायद पेरेंट्स सपोर्ट न करें क्योंकि हमने अपनी मर्ज़ी से शादी की है. ऐसे में एक सपोर्ट की ज़रूरत होती है कि अगर किसी ने अपनी मर्ज़ी से भी शादी की है और वो नहीं चली है तो बतौर पेरेंट्स हम तुम्हारे साथ हैं. कई बार पेरेंट्स ऐसा कहते हैं कि तुमने अपनी मर्ज़ी से शादी की थी तो अब तुम ही भुगतो."
अरेंज मैरिज में लड़की के नए परिवार में अडजस्टमेंट और एक्सपटेशंस को लेकर क्या दिक्कतें होती हैं और परिवार वालों की मर्जी से शादी करने जा रहे लोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये बात डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव ने हमसे शेयर की है.
"अरेंज मैरिज में सबसे महत्वपूर्ण बात होती है घर और इन्वायरमेंट की. हर घर का व्यवहार और तौर - तरीका अलग होता है. परिवार वाले अक्सर ये सोचते हैं कि जो लड़की शादी करके आई है वो जल्दी से सब सीख ले. परिवार में घुल - मिल जाए. उसे स्पेस और टाइम नहीं देते. मैं सारे यंग जेनरेशन को कहती हूं कि अरेंज मैरिज में दोनों को ही समय और स्पेस के साथ एक दूसरे के परिवार और तौर तरीकों को सीखने का मौका देना चाहिए."
हम शादी की किसी व्यवस्था के खिलाफ नहीं है बस अरेंज मैरिज में जो कास्टिज़म, दहेज का लेन-देन जैसी जो चीजें है वो इसे लव मैरिज की तुलना में एंटी च्वाइस बनाती हैं. हम ये नहीं कह रहे हैं कि हर लव मैरिज सक्सेसफुल होती है. कोई भी शादी अनसक्सेसफुल हो सकती है बस ज़रूरी ये है कि आप जिस भी तरीके से शादी करने जा रहे हों चाहे वो एक अरेंज सेटअप हो या फिर आप डेटिंग के बाद शादी करने जा रहे हों आपको श्योर होना और अपने अधिकारों का पता होना सबसे ज्यादा जरूरी है. आपकी इस मुद्दे पर क्या राय है कमेंट सेक्शन में बताएं.

thumbnail

Advertisement