The Lallantop
Advertisement

विवेक विहार गैंगरेप: पीड़िता की छोटी बहन ने बताया, आरोपियों ने उसका भी उत्पीड़न किया था

पुलिस ने उन्हीं आरोपियों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Img The Lallantop
सांकेतिक तस्वीर. (साभार- पीटआई)
1 फ़रवरी 2022 (Updated: 1 फ़रवरी 2022, 13:00 IST)
Updated: 1 फ़रवरी 2022 13:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली के विवेक विहार में अपहरण और गैंगरेप का शिकार हुई युवती की छोटी बहन का भी कथित रूप से उत्पीड़न किया गया था. दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बड़ी बहन के कथित दुष्कर्म की खबर आने के चार दिन बाद 30 जनवरी को उसकी छोटी बहन के भी कथित उत्पीड़न का पता चला. इस मामले के आरोपी वही लोग हैं जिन्होंने पहले बड़ी बहन को प्रताड़ित किया था. पुलिस ने बताया कि विक्टिम की 18 वर्षीय छोटी बहन की शिकायत पर उसने आरोपियों के खिलाफ़ एक और मामला दर्ज किया है. इसमें आठ महिलाएं, एक पुरुष और तीन नाबालिग लड़के शामिल हैं. पुलिस इन लोगों को बड़ी बहन के उत्पीड़न के मामले में पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है. क्या है पूरा मामला? बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. विवेक विहार के कस्तूरबा नगर इलाके के इस वीडियो में कुछ महिलाएं एक लड़की के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार करती दिखीं. आरोप है कि इन महिलाओं ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लड़की का सिर मुंडवाया, उसका मुंह काला किया, जूते-चप्पलों की माला पहनाई और फिर सरेआम घुमाकर अपमानित किया. आरोप के मुताबिक इससे पहले युवती का अपहरण किया गया, जिसके बाद 3 लोगों ने उसका गैंगरेप किया था. बताया गया कि इस पूरी वारदात के पीछे उन महिलाओं का भी हाथ था, जिन्होंने उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया.
घटना का पता चलने के बाद दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने 26 जनवरी को ही दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. उन्होंने महिला के कथित अपहरण, सामूहिक बलात्कार और अपमान में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी.
Screenshot (245)
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने घटना पर ट्वीट किया

इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें वे 6 महिलाएं भी शामिल थीं जो वीडियो में ज़बरदस्ती विक्टिम का मुंह काला कर उसे बाज़ार में घुमा रही थीं. बताया गया कि ये सभी महिलाएं एक ही परिवार की थीं.
बाद में स्वाति मालीवाल ने विक्टिम से मुलाकात की. उसने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए DCW की अध्यक्ष को बताया कि जब उसका सामूहिक बलात्कार किया जा रहा था, उस समय वीडियो में दिख रही महिलाएं वहीं मौजूद थीं और आरोपी पुरुषों को उसे और अधिक प्रताड़ित करने के लिए उकसा रही थीं. विक्टिम के मुताबिक अपराधी अवैध शराब का व्यवसाय और ड्रग्स स्मगलिंग भी करते थे. 'आपसी रंजिश' के कारण दोनों बहनों को किया प्रताड़ित आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि अपराध का कारण विक्टिम के साथ पुरानी रंजिश है. पीड़िता की बहन के मुताबिक उनके घर के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का अक्सर उससे बात करने की कोशिश करता था. पिछले साल 12 नवंबर को उस लड़के ने खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि उसकी खुदकुशी की वजह ये युवती है. आरोप है कि लड़के के परिवार वालों ने बदला लेने के लिए दोनों बहनों को प्रताड़ित किया. इस बारे में शाहदरा डीसीपी आर साथियासुंदरम ने बताया,
"विक्टिम और आरोपी पहले पड़ोसी थे. आरोपियों का कहना है कि पिछले साल नवंबर में महिला की वजह से उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी."
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद विक्टिम की 18 वर्षीय छोटी बहन ने भी उन्हीं लोगों के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई. उसने बताया कि बड़ी बहन के साथ हुए दुष्कर्म और दुर्व्यवहार से पहले 19 जनवरी को आरोपियों ने उसका भी यौन शोषण किया और उसे पीटा था. छोटी बहन के मुताबिक आरोपियों ने उसका ऑटो भी जला दिया और उसके दफ़्तर जाकर इतना हंगामा किया कि उसे नौकरी छोड़नी पड़ी. डीसीपी के मुताबिक इस लड़की का कहना था,
“जब मैं घर पर रहती हूं तो उनकी महिलाएं मुझे मारती हैं. जब बाहर जाती हूं तो आरोपी पुरुष मुझे परेशान करते हैं. ये लोग कहते हैं कि ये पुलिस से भी नहीं डरते. ये मुझे काम पर भी नहीं जाने देते. मैं अपना घर कैसे चलाऊं ? मैं खतरे में हूं. ये लोग मुझे धमकाते रहते थे.”
डीसीपी ने बताया कि छोटी बहन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ़ अलग से मामला दर्ज हुआ है. इसमें आईपीसी की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं. इनमें शारीरिक हिंसा, यौन शोषण के अलावा आपराधिक धमकी और आग से जलाने की कोशिश के आरोप से संबंधित धारा भी शामिल है.

thumbnail

Advertisement