सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, खेनी ये सब सेहत के लिए हानिकारक हैं. इनके इस्तेमाल से आपकेफेफड़े ख़राब हो जाते हैं. कैंसर हो सकता है. ये बातें आप हमेशा से सुनते आए हैं औरआपको अच्छे से मालूम हैं. ख़तरा जानते हुए भी बहुत लोग इनका इस्तेमाल करते हैं.इस्तेमाल करते-करते पड़ जाती है लत. फिर एक दिन एहसास होता है कि अब ये आदत छोड़नेपड़ेगी. ऐसे में इंसान सहारा लेता है एक ऐसी चीज़ का जो सिगरेट पीने की तलब को रोकसकती है. इस चीज़ का नाम है वेपिंग. वेप क्या होता है, आप में से कई लोग जानतेहोंगे. जो नहीं जानते, उनको बता दें ये ई-सिगरेट होती है. इस इलेक्ट्रॉनिक सिगरेटसे धुंआ निकलता है. ठीक सिगरेट पीने का एहसास होता है. अब कई लोगों का मानना है किवेपिंग स्मोकिंग से कम नुकसानदेह है. इसलिए अगर आप स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं तोवेपिंग का सहारा लें. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से जानते हैं कि क्या ये वाकई सचहै? क्या वेपिंग कम नुकसानदेह है? सुनिए डॉक्टर्स क्या कहते हैं.