The Lallantop
Advertisement

मिनटों में तैयार होने वाले पांच ईज़ी हेयरस्टाइल्स

इनके लिए आपको पार्लर नहीं जाना पड़ेगा.

Advertisement
Img The Lallantop
सिंपल लेकिन ट्रेंडसेटिंग हेयरस्टाइल्स- Credit/ Instagram
16 फ़रवरी 2022 (Updated: 16 फ़रवरी 2022, 13:02 IST)
Updated: 16 फ़रवरी 2022 13:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मेरी एक दोस्त है. वो बताती है कि कभी भी जब उसे किसी फंक्शन में जाना होता है तो वो अपने हिसाब से कपड़े और मेकअप तो मैनेज कर लेती है. लेकिन उसे सबसे ज्यादा दिक्कत आती है अपने बालों को लेकर. यूट्यूब पर देखकर उसने कुछ हेयरस्टाइल्स खुद से ट्राई भी किएपर वो उससे बने नहीं. तो लगभग हर फंक्शन में वो बाल खोलकर ही चली जाती है. क्योंकि वही उसको सबसे सेफ ऑप्शन लगता है. लेकिन वो बताती है कि गर्मी के दिनों में ज्यादा देर तक खुले बालों में रहना उसके लिए आफत होती है और थोड़ा-बहुत डांस कर लिया तो भईउसके बाद तो वो क्लचर से पूरे बाल बांध लेती है और पूरे लुक का हो जाता है कबाड़ा.
तो मैंने सोचा कि क्यों न उस दोस्त की दिक्कत का हल निकाला जाए. इसलिए आज पेश है कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स जो आपके एथनिक लुक में चार न सहीदो-तीन चांद तो लगा ही देंगे. तो चलिए जानते हैं कुछ सिंपल लेकिन ट्रेंडसेटिंग हेयरस्टाइल्स के बारे में जिनको आप खुद ही बना सकती हैं. 1. हाफ अपCelebrity Hairstyle
Credit/Instagram 

अगर आपको किसी फंक्शन के लिए तैयार होना है लेकिन टाइम कम है तो ये हेयरस्टाइल आपके काम आएगा.  इसके लिए आपको अपने बालों को मिडिल पार्टिंग कर के दो हिस्सों में डिवाइड करना हैअपने क्राउन के राइट साइड से बालों का एक छोटा सा सेक्शन लें और उसे ट्विस्ट करते हुए पीछे की तरफ ले जाएं और बॉबी पिन की हेल्प से पीछे टक कर दें.  अब ये सेम प्रोसेस लेफ्ट साइड में भी दोहराएं.  लीजिये हो गया आपका लुक तैयार.  है न सिंपल.2. लो बन  Low Bun
Credit/Instagram

आजकल टॉप नॉट हेयर स्टाइल काफी ज़्यादा ट्रेंड में हैं लेकिन लो बन एक टाइमलेस और वर्सेटाइल हेयरस्टाइल है जो कभी भी आउट ऑफ़ स्टाइल नहीं होता है.  सबसे अच्छी बात है इस हेयरस्टाइल में आपको बैड हेयर डे की चिंता करने की ज़रूरत भी नहीं है और ये हर तरह के एथनिक आउटफिट के साथ कॉम्पलिमेंट भी करता है.  ये स्टाइल भी बनाने में आसान और कम समय में बनने वाला हेयरस्टाइल है. 3. मेसीटेक्स्चर्ड बनMessy Textured Bun
Credit/ Instagram

अगर आप ऐसा हेयरस्टाइल नहीं करना चाहती हैं जो एकदम चिपका और स्लीक लगे तो मेसी हेयर स्टाइल आपके लिए ही हैं.  मेसी बन कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को भी काफी पसंद है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों पर सी साल्ट स्प्रे लगाएं . सी साल्ट स्प्रे एक ऐसा स्प्रे होता है जिसे स्टाइलिंग से पहले लगाया जाता है. ये बालों को वॉल्यूमथिकनेस और टेक्स्चर देता है. अब बालों के रैंडम सेक्शंस कर के हल्के हाथ से गूंथ लें और बॉबी पिन से उन्हें सिक्योर करते जाएं.  जब सारे बाल हो जाएं तो बॉबी पिंस हटा दें और बालों को पोनीटेल में बांध लें. अब पोनीटेल को ट्विस्ट करते हुए जूड़ा बना लें. 4. मेसी ब्रेड्सMessy Braid
Credit/ Instagram

अगर आप बालों को खुला नहीं रखना चाहती हैं तो ब्रेड्स ट्राई कर सकती हैं. मेसी ब्रेड्स से लेकर टाइट फिशटेल तक कई ऑप्शंस हैं जो आप एक्सप्लोर कर सकती  हैं.  इसके लिये आपको अपने टेम्पल एरिया से ब्रेड करते हुए एन्ड तक लाना होगा. लूज़टाइट या मेसी ये आपकी चॉइस है.  अगर आपको बोहो वाइब्स चाहिए तो छोटे छोटे फ्लावर्स भी अपनी चोटीपर लगा सकती हैं.  5. हॉलीवुड स्टाइल वेव्सWaves hairstyle
Credit/ Instagram

अगर आपको कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन अटेंड करना है तो गुड ओल्ड हॉलीवुड स्टाइल वेव्स आपके लिए परफेक्ट है. आपको बस चाहिए कर्लिंग रॉडबॉबी पिंस और आपकी उंगलियां.  सबसे पहले आयरन रॉड से बड़े - बड़े कर्ल्स कर लें.  याद रखिये कर्ल्स टाइट नहीं होने चाहिए. जब सारे बाल कर्ल हो जाएं तो अपनी उंगलियों से उन्हें हल्के- हल्के कोंब कर लें.  अगर आपके कर्ल्स टिक ना रहे हों तो उनमें बॉबी पिंस लगा लें. आजकल मार्केट में बहुत बारीक पिंस भी मिल जाती हैं जिन्हें इनविज़िबल पिंस कहते हैं. आप वो भी लगा सकती हैं. बालों में एक्स्ट्रा शाइन के लिए शाइन स्प्रे करें और लीजिये आप हो गईं तैयार.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement