The Lallantop
Advertisement

ये ट्रिक्स अपनाइए, पार्लर जैसी तरोताज़ा हो जाएगी आपकी स्किन

घर पर कैसे करें स्किन केयर.

Advertisement
Img The Lallantop
8 फ़रवरी 2022 (Updated: 8 फ़रवरी 2022, 13:02 IST)
Updated: 8 फ़रवरी 2022 13:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पार्टी सीज़न चल रहा है और हमारे आस-पास बहुत से फेस्टिव इवेंट्स हो रहे हैं. किसी को दोस्त की शादी अटेंड करनी है तो किसी को बैचलर पार्टी.  और इन सब मौकों पर अपना बेस्ट दिखने के लिए हम ऑउटफिट से लेकर ट्रेंडिंग मेकअप लुक्स तक सब ट्राई करते हैं.  लेकिन इसमें सबसे ज़्यादा ज़रूरी है खुद को इम्पॉर्टेंट इवेंट से पहले प्रिपेयर करना.  इसके लिए ज़रूरी हैं राइट ब्यूटी रिचुअल्स...
ये तो हम सब जानते हैं कि शरीर की थकान चेहरे पर दिखने लगती है और आप चाहे कितना ही अच्छे से तैयार क्यों ना हो जाइये कुछ मिसिंग मिसिंग सा लगने लगता है.  इसलिए आज हम आपको बताएंगे उन पांच स्किन केयर रिचुअल्स के बारे में जिन्हें आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं. ये पैम्परिंग सेशन आपको तरोताज़ा महसूस करवाएंगे.
exfoliation
AHA युक्त केमिकल एक्सफोलियेटर्स आपकी स्किन के लिए अच्छे - Freepik
स्किन का एक्सफोलिएशन   कहते हैं स्मूथ स्किन के लिए ज़रूरी होता है एक्सफोलिएशन. अगर आपकी स्किन स्मूथ होगी तो मेकअप भी उस पर अच्छे से सेट होगा और नेचुरल नज़र आएगा.  लेकिन लास्ट मोमेंट पर एक्सफोलिएट करना और फिज़िकल स्क्रब्स का इस्तेमाल करना एक गलत आईडिया हो सकता है. ये आपकी स्किन को और ज़्यादा रफ़ बना सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि AHA युक्त केमिकल एक्सफोलियेटर्स आपकी स्किन के लिए अच्छे होते हैं क्योंकि ये आपकी स्किन की टॉप लेयर से डेड स्किन को निकालने में मदद कर सकते हैं .
डॉ. निवेदिता दादू ने बताया कि ग्लाइकोलिक एसिड इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन है और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप लेक्टिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं . लेकिन याद रखिये इवेंट से कम से कम दो दिन पहले एक्सफोलिएशन करें क्योंकि इससे आपकी स्किन पील ऑफ होती है और उसे रिकवर करने के लिए समय चाहिए होता है.
under eye cream
आईशैडो, मस्कारा या आईलाइनर आंखों की स्किन पर डालते हैं असर- Freepik

अपने अंडर आइज़ और लैशेज को करें मॉइस्चराइज़  
जितना भी कंसीलरआईशैडोमस्कारा या आईलाइनर आप लगाते हैं वो आपकी आईलिड्स, अंडर आई एरिया और लैशेज पर असर डालता है.  इसलिए बहुत ज़रूरी है किए कोई भी मेकअप प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने से पहले किसी भी डैमेज से बचाने के लिए इन जगहों को नरिशिंग इंग्रेडिएंट्स से प्रेप कर लिया जाए. इसके लिए किसी भी लैश सीरम से आप आईलैशेज को मॉइस्चराइज़ कर सकते हैं इससे आपकी आईलैशेज मज़बूत होंगी और टूटेंगी नहीं.  इसके अलावा रेगुलरली आइक्रीम लगाएं ताकि आपकी आंखों के नीचे की स्किन हाइड्रेटेड और प्रोटेक्टेड रहे.
Face moisturizer
स्किन पर मेकअप अच्छे से सेट करना है तो उसे रखें हाइड्रेटेड- Freepik
चेहरे का मॉइश्चराइज़ेशन ज़रूरी अब बारी चेहरे की. अगर आपकी स्किन पील ऑफ कर रही है या बहुत ज़्यादा ड्राई हो रही है तो आपका मेकअप भी फ्लेकी लग सकता है और इससे आपका चेहरा खराब नज़र आने लगेगा. आपने देखा होगा कई लोगों की स्किन पर मेकअप बहुत अच्छे से सेट होता है और एकदम नैचुरल लगता है वो इसलिए क्योंकि उनकी स्किन हाइड्रेटेड होती है.  अगर आपको भी ऐसा ही मेकअप चाहिए तो इवेंट के कुछ दिन पहले से स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज़ करना शुरू कर दीजिये. इसके लिए आप फेस ऑयल्सजेल बेस्ड क्रीम्स या मॉइश्चर सीलिंग सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप शीट मास्क से भी स्किन को नरिश कर सकती हैं. 
Manicure
घर पर आराम से कर सकती हैं नेल फाइलिंग और क्यूटिकल ट्रिमिंग- Freepik
घर पर करें मेनिक्योर हर बार पार्टी अटेंड करने से पहले मेनिक्योर करवाने के लिए पार्लर जाना ज़रूरी नहीं है . दो शेड्स अपने घर पर रखिये- एक डार्क वाइन शेड और दूसरा न्यूड रोज़ी शेड और इवेंट और ड्रेस के हिसाब से दोनों में से कोई भी एक शादी इवेंट से पहले लगा लीजिये. हल्की सी नेल फाइलिंग और क्यूटिकल ट्रिमिंग भी आप आराम से घर पर कर सकती हैं. इसके बाद अपने हाथों पर खूब सारा मॉइश्चराइज़र लगा लें. आपके घर पर मेनिक्योर किये हुए हाथ हैं तैयार.
Hair styling
स्टाइलिंग करने से पहले बालों को अच्छे से कंडीशन करना ज़रूरी - Freepik
बालों को करें कंडीशनअब पार्टी में जाएंगी तो हेयर स्टाइलिंग भी करेंगी ही.  हेयर स्टाइलिंग से बालों को कितना डैमेज होता है ये तो हम सब जानते हैं.  इसलिए ज़रूरी है कि आप स्टाइलिंग करने से पहले बालों को अच्छे से कंडीशन कर लें. धुले हुए बाल अक्सर फ्रिज़ी लगने लगते हैं और कंडीशनिंग करने से बाल फ्रीज़ी या फ्लफी नज़र नहीं आएंगे.  इसके अलावा बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाए बिना स्टाइलिंग बिल्कुल भी ना करें.  ताकि स्ट्रेटनिंगकर्लिंग या ब्लो ड्राई की वजह से बालों को कोई नुकसान न पहुंचे.

thumbnail

Advertisement